राजनीति: 'पाकिस्तान का नैरेटिव क्यों बढ़ा रहे', कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर भाजपा का हमला

पाकिस्तान का नैरेटिव क्यों बढ़ा रहे, कांग्रेस नेताओं की बयानबाजी पर भाजपा का हमला
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं के हालिया बयानों पर शुक्रवार को तीखा हमला बोला। इसके अलावा, बिहार में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर दर्ज एफआईआर को लेकर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपने कार्यक्रम करने का अधिकार है, लेकिन इसके लिए कानूनी प्रक्रिया का पालन करना अनिवार्य होता है।

नई दिल्ली, 16 मई (आईएएनएस)। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता आरपी सिंह ने कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं के हालिया बयानों पर शुक्रवार को तीखा हमला बोला। इसके अलावा, बिहार में कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर दर्ज एफआईआर को लेकर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको अपने कार्यक्रम करने का अधिकार है, लेकिन इसके लिए कानूनी प्रक्रिया का पालन करना अनिवार्य होता है।

आर.पी. सिंह ने कहा कि कोई भी राजनीतिक कार्यक्रम करने से पहले स्थानीय प्रशासन से अनुमति लेना जरूरी होता है। यह कहना कि 'मैं आ गया हूं, इसलिए मुझे कार्यक्रम करने दिया जाए', यह तरीका लोकतंत्र में नहीं चलता। अगर राहुल गांधी ने ऐसा कोई कार्यक्रम किया जिसकी पूर्व अनुमति नहीं ली गई थी, तो स्थानीय प्रशासन ने नियमों के तहत ही कार्रवाई की है।

भाजपा नेता ने राजस्थान कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के उस बयान पर भी कड़ी प्रतिक्रिया दी जिसमें उन्होंने कहा था कि धर्म पूछकर किसी की हत्या नहीं की गई थी, इसका कोई प्रमाण नहीं है। भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि जो बेटियां विधवा हो गईं, जिनके परिवार उजड़ गए, वे खुद कह रही हैं कि उनके परिजनों को धर्म पूछकर मारा गया। अब कांग्रेस के नेताओं को पाकिस्तान को सूट करने वाली बातें क्यों करनी पड़ती हैं? यह कांग्रेस के नेताओं की आदत बन गई है कि चाहे बड़े नेता हों या छोटे, सभी पाकिस्तान के नैरेटिव और इकोसिस्टम को बढ़ावा देते हैं और हमारी सेना का मनोबल गिराते हैं।

कर्नाटक कांग्रेस विधायक कोथुर मंजूनाथ द्वारा 'ऑपरेशन सिंदूर' पर सवाल उठाए जाने पर आर.पी. सिंह ने कहा कि ऐसे लोगों को अगली बार पाकिस्तान भेज देना चाहिए। शायद उन्हें यह नहीं दिखा कि किस तरह पाकिस्तान में मारे गए आतंकवादियों के जनाजे में पाकिस्तानी सेना शामिल हुई। कांग्रेस के कुछ नेता एक विशेष धर्म का चश्मा पहनकर केवल उसी दृष्टिकोण से राजनीति करते हैं और उसी समुदाय को खुश करने के लिए इस प्रकार की बयानबाजी करते हैं। यह देशहित में नहीं है।

सरकार द्वारा सभी दलों के सांसदों को 'ऑपरेशन सिंदूर' और पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद पर वैश्विक स्तर पर भारत का पक्ष रखने के लिए विभिन्न देशों में भेजे जाने के फैसले का स्वागत करते हुए आर.पी. सिंह ने कहा कि यह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार का बेहद सकारात्मक कदम है। इससे भारत के सभी राजनीतिक दल एकजुट होकर दुनिया को बता सकते हैं कि पाकिस्तान किस प्रकार भारत में आतंकवाद फैलाने की कोशिश करता है। भारत की एकजुट आवाज अंतर्राष्ट्रीय मंचों पर पाकिस्तान की असलियत उजागर करने में कारगर सिद्ध होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   17 May 2025 5:02 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story