राजनीति: सिलीगुड़ी में निकाली गई तिरंगा यात्रा, सुवेंदु अधिकारी बोले- 'हमारी सेना ने दिया साहस का परिचय'

सिलीगुड़ी में निकाली गई तिरंगा यात्रा, सुवेंदु अधिकारी बोले- हमारी सेना ने दिया साहस का परिचय
भारतीय सेना की 'ऑपरेशन सिंदूर' की शानदार सफलता के उपलक्ष्य में गुरुवार को सिलीगुड़ी में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा सुभाषपल्ली नेताजी मोड़ से शुरू होकर एयरव्यू मोड़ पर समाप्त हुई।

सिलीगुड़ी, 22 मई (आईएएनएस)। भारतीय सेना की 'ऑपरेशन सिंदूर' की शानदार सफलता के उपलक्ष्य में गुरुवार को सिलीगुड़ी में तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। यह यात्रा सुभाषपल्ली नेताजी मोड़ से शुरू होकर एयरव्यू मोड़ पर समाप्त हुई।

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की ओर से आयोजित इस कार्यक्रम का नेतृत्व राज्य के विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने किया। उनके साथ दार्जिलिंग के सांसद राजू बिष्टा, अन्य भाजपा नेता, कार्यकर्ता, शहर के प्रमुख नागरिक, साधु-संत, पूर्व सैन्य अधिकारी और बड़ी संख्या में आम लोग शामिल हुए।

इस दौरान अधिकारी ने कहा, "हमारी सेना ने साहस का परिचय दिया है। हमें उन पर गर्व है। आज हमने सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली। यह यात्रा सेना के प्रति हमारा आभार और देशभक्ति का प्रतीक है। जिस तरह से हमारी सेना ने पाकिस्तान को जवाब दिया है, उससे यह साबित हो गया है कि भारत किसी भी कीमत पर आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा। 'ऑपरेशन सिंदूर' में सेना ने जिस बहादुरी और समर्पण से देश की सुरक्षा सुनिश्चित की, वह अद्वितीय है।"

वहीं, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने मुर्शिदाबाद की हालिया घटना का जिक्र करते हुए तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) सरकार को आड़े हाथों लिया। गिरिराज सिंह ने कहा, "मुर्शिदाबाद की घटना साबित करती है कि तृणमूल कांग्रेस की सरकार ने हिंदुओं को घंटों मरने के लिए छोड़ दिया। जिस तरह 1946 में जिन्ना के डायरेक्ट एक्शन डे के दौरान लोग दूसरों को मार रहे थे, उस समय सरकार चुपचाप खड़ी रही, उसी तरह जाति पूछकर लोगों के घर जला दिए और तृणमूल कांग्रेस की सरकार चुपचाप खड़ी रही। वोटों को खुश करने के लिए ममता सरकार हिंदू विरोधी सरकार बन गई है।"

समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में भाजपा की वरिष्ठ नेता अग्निमित्रा पॉल ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल में मुख्यमंत्री का नाम अब "निर्ममता" बन गया है। 15 वर्षों तक सीएम रहने के बाद भी ममता बनर्जी को अपने परिवार के अलावा किसी से कोई प्रेम नहीं है। अगर उनमें सच्ची ममता होती, तो मुर्शिदाबाद के हिंदू रिफ्यूजी नहीं बनते। मुर्शिदाबाद में 600 से अधिक हिंदू घरों को जला दिया गया। भाई हरगोविंद दास और चंदन दास की हत्या कर दी गई, हर रोज कोई न कोई हिंसक घटना घट रही है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 May 2025 9:54 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story