सुरक्षा: देशहित से जुड़े मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू

देशहित से जुड़े मुद्दे पर राजनीति नहीं करनी चाहिए राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू
पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को पूरी दुनिया में बेनकाब करने के लिए विदेशों में भारत सरकार की तरफ से सांसदों, ब्यूरोक्रेट्स और पूर्व राजदूतों का डेलिगेशन भेजा जा रहा है। इसमें राज्यसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता सतनाम सिंह संधू भी शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने नेताओं से देशहित से जुड़े मुद्दे पर राजनीति नहीं करने की अपील की।

मोहाली, 22 मई (आईएएनएस)। पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पाकिस्तान को पूरी दुनिया में बेनकाब करने के लिए विदेशों में भारत सरकार की तरफ से सांसदों, ब्यूरोक्रेट्स और पूर्व राजदूतों का डेलिगेशन भेजा जा रहा है। इसमें राज्यसभा सांसद एवं भारतीय जनता पार्टी के दिग्गज नेता सतनाम सिंह संधू भी शामिल हैं। इस दौरान उन्होंने नेताओं से देशहित से जुड़े मुद्दे पर राजनीति नहीं करने की अपील की।

राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "मैं ग्रुप वन डेलिगेशन में शामिल हूं। 23 मई को हमारी ब्रीफिंग होगी और 24 मई की सुबह हमारी फ्लाइट होगी। बहरीन से हम अपना काम शुरू करेंगे।"

उन्होंने इस मुद्दे पर राजनीति नहीं करने की सलाह देते हुए कहा, "यह पूरे देश और भारतीय फौज का मुद्दा है। 140 करोड़ लोगों की भावनाओं से जुड़ा मुद्दा है। विदेशों में भी हमारे जो प्रवासी भारतीय हैं, वे भी इससे जुड़े हुए हैं। जो देश आतंकवाद से पीड़ित हैं, वे भी इस मुद्दे पर भारत के साथ हैं। ऐसे में इस मुद्दे का किसी नेता को विरोध और राजनीति करने का प्रयास नहीं करना चाहिए।"

उन्होंने आगे कहा, "एक तरफ हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी पार्टियों के लोगों को डेलिगेशन में शामिल किया। हर वर्ग के लोगों को शामिल किया गया है। ऐसे हालात में जब पूरे देश की भावनाएं एक साथ जुड़ चुकी हैं, उसमें अलग बात और राग नहीं गाना चाहिए। खासतौर पर हमारे फौज पर सवाल नहीं खड़ा करना चाहिए, यह देशहित के लिए अच्छा नहीं है।"

छत्तीसगढ़ में एक करोड़ के इनामी समेत 27 नक्सलियों के ढेर होने पर संधू ने कहा, "सरकार ने वादा किया है कि बहुत जल्द ही नक्सलवाद को खत्म किया जाएगा। उस दिशा में सरकार की जो कोशिश है, वह दिख रही है। सरकार ने जो बोला, उसे किया है, चाहे वह नक्सलवाद हो या फिर ऑपरेशन सिंदूर हो। अपने लोगों के साथ जो वादा किया गया है, उसे निभाया जा रहा है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   22 May 2025 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story