राजनीति: कांग्रेस, आतंक और पाकिस्तान में से किसे जिंदा रखना चाहती है भाजपा विधायक

भोपाल, 23 मई (आईएएनएस)। पहलगाम हमले में पाकिस्तान की भूमिका को उजागर करने के लिए भारत के सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल दुनियाभर में जा रहे हैं। इस बीच कांग्रेस के कुछ नेताओं की तरफ से उठाए जा रहे सवालों पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी बताए कि वह आतंकवाद और पाकिस्तान में से किसे जिंदा रखना चाहती है?
प्रतिनिधिमंडल पर उठ रहे सवालों पर भाजपा विधायक रामेश्वर शर्मा ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "कांग्रेस के मन में क्या चल रहा है, यह कांग्रेस जाने। मगर 140 करोड़ की आबादी वाले देश के प्रत्येक नागरिक के मन और मस्तिष्क में साफ है कि भारत की सेना आतंकवादियों के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' किया है। पाकिस्तान अपनी आतंकवादी गतिविधियों को बंद नहीं कर रहा, जिसके कारण भारत के सर्वदलीय सांसद दुनिया भर के देशों में जाकर सरकार और उनकी सेना की कार्रवाई की जानकारी देंगे और साथ में पाकिस्तान में जो आतंकवादी ठिकाने बने हैं, उसे भी दुनिया की नजरों में लाएंगे।"
उन्होंने कहा, "हमारी कोशिश है कि दुनिया के सामने पाकिस्तान आतंकवादी देश घोषित किया जाए। पाकिस्तान एक आतंकवादी देश है और इसके बाद मौजूद परमाणु हथियार विश्व की शांति के लिए खतरा है। पाकिस्तान का खात्मा ही आतंकवाद का खात्मा होगा।"
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "कांग्रेस पार्टी आतंकवाद और पाकिस्तान में से किसे जिंदा रखना चाहती है, यह कांग्रेस की इच्छा होगी, पर पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए भारत के सभी राजनीतिक दलों और धार्मिक आस्था वाले सांसद इसमें गए हैं। बहुत अच्छे प्रतिनिधिमंडल विदेशों में गए हैं, जो विश्व पटल पर भारत की बातों को रखेंगे।"
भाजपा विधायक ने कहा, "भारत सरकार हमारे देश और सेना की बातों को लेकर प्रतिनिधिमंडल भेज रही है। आतंकवाद के खिलाफ सेना ने जो कार्रवाई की है, उसे दुनिया के समक्ष लाना चाहिए। आतंकवादियों का खात्मा ही भारत का एकमात्र उद्देश्य है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   23 May 2025 7:14 PM IST