राजनीति: जर्मनी ने भी 'ऑपरेशन सिंदूर' को बताया सराहनीय दिलीप जायसवाल

पटना, 24 मई (आईएएनएस)। बिहार में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने शनिवार को कहा कि जर्मनी ने भी स्पष्ट तौर पर कहा है कि भारत की कार्रवाई सराहनीय है। इससे पता चलता है कि पूरी दुनिया यह मान रही है कि आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ने की आवश्यकता है। भारत की आतंक के खिलाफ की गई कार्रवाई अद्भुत है।
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने बर्लिन में की गई संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस में भारत की नीति को स्पष्ट किया। बताया कि आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस और पाकिस्तान से द्विपक्षीय तरीके से निपटने को लेकर है। जयशंकर की इस दो टूक पर जायसवाल ने कहा कि आतंकवाद के खिलाफ जो हमारी कार्रवाई हुई है, पूरी दुनिया हमारे समर्थन में खड़ी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर भारत की कार्रवाई की जर्मनी के तारीफ करने से ही समझ लेना चाहिए कि आतंकवाद को पालने का और अपनी भूमि आतंकवाद के लिए देने वाले पाकिस्तान की मदद के लिए दुनिया का कोई भी देश खड़ा नहीं होगा।
उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि किसी देश ने नहीं सोचा होगा कि भारत सैन्य कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान का पूरा रडार सिस्टम 22 मिनट तक फेल कर देगा। जिस देश में सैन्य कार्रवाई करते हुए आतंकवादी ठिकानों को तबाह कर दिया, दुनिया उसका लोहा मान रही है।
उन्होंने कहा कि भारत 140 करोड़ का देश है, यह आज खुशहाल है। पाकिस्तान छोटा सा देश भूखा मर रहा है। पाकिस्तान के लोग बोल रहे हैं कि हम भूखे मर जाएंगे, हम पानी के बगैर मर जाएंगे। ऐसी परिस्थितियों में हम भारत के साथ लड़ाई नहीं लड़ सकते हैं।
सत्ता में आने पर बिहार में 100 प्रतिशत डोमिसाइल लागू करने के तेजस्वी यादव के वादे पर उन्होंने कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है। रोज-रोज उनको नया सपना आता है। मुद्दा विहीन लोग सोचते हैं कि आज किस पर बोला जाए।
दिल्ली में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नीति आयोग में बैठक शनिवार को शामिल होने जा रहे हैं। इस पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार के विकास के लिए पूरा केंद्रीय नेतृत्व और केंद्र सरकार चिंतित है।
-- आईएएनएस
एएसएच/केआर
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 May 2025 11:32 AM IST