अपराध: बिहार के सारण में छात्रा की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, पांचों आरोपी गिरफ्तार

बिहार के सारण में छात्रा की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या, पांचों आरोपी गिरफ्तार
बिहार के सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में एक प्राथमिक विद्यालय की पांचवीं कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसके बाद हत्या की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

छपरा, 24 मई (आईएएनएस)। बिहार के सारण जिले के जलालपुर थाना क्षेत्र में एक प्राथमिक विद्यालय की पांचवीं कक्षा की छात्रा के साथ सामूहिक दुष्कर्म और उसके बाद हत्या की घटना प्रकाश में आई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस के मुताबिक, भटकेशरी स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय की छात्रा स्कूल में छुट्टी होने के बाद वापस घर लौट रही थी। आरोप है कि स्कूल से कुछ ही दूर आगे बढ़ने के बाद पांच युवक छात्रा को जबरन उठाकर पास की झाड़ी में ले गए और सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी।

घटना को अंजाम देने के बाद सभी आरोपियों ने फरार होने की कोशिश की। बताया गया कि इसी क्रम में कुछ ग्रामीणों ने युवकों को घटनास्थल से भागते देखा। किसी आशंका को लेकर ग्रामीणों ने शोर मचाया और फिर भीड़ जुट गई। ग्रामीणों ने झाड़ी में बच्ची का शव देखा। स्कूली छात्रा की पहचान कर घरवालों को सूचना दी गई।

घटना के बाद ग्रामीणों ने सभी पांचों युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। घटनास्थल पर पहुंचे सारण के पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। घटना के बाद मौके पर एफएसएल की टीम ने सैंपल एकत्रित किए हैं।

उन्होंने बताया कि घटना को अंजाम देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, मामले को फास्ट ट्रैक कोर्ट में चलाया जाएगा। पीड़िता के परिवार को आर्थिक सहायता दी जाएगी। उन्होंने गांव में सुरक्षा की व्यवस्था करने की भी बात कही।

घटना के बाद पुलिस उप महानिरीक्षक नीलेश कुमार, ग्रामीण एसपी शिखर चौधरी, डीएसपी राजकुमार सहित जलालपुर और बनियापुर थाना की टीम भी मौके पर पहुंची और मामले की जांच की।

मृतक के परिजनों के मुताबिक सभी आरोपी इसी गांव के हैं। परिजनों ने आशंका जताते हुए कहा कि दुष्कर्म की घटना को अंजाम देने के बाद गला दबाकर छात्रा की हत्या कर दी गई।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   24 May 2025 8:18 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story