राजनीति: पीएम मोदी के भोपाल दौरे से लोगों को लाभ मिलेगा विश्वास सारंग

भोपाल, 24 मई (आईएएनएस)। 'ऑपरेशन सिंदूर' की सफल सैन्य कार्रवाई के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को पहली बार मध्य प्रदेश के दौरे पर होंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव की कैबिनेट में सहकारिता, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मंत्री विश्वास सारंग ने इस पर खुशी जाहिर की। उन्होंने कहा कि उनके दौरे से महिलाओं और जनता को लाभ मिलेगा।
विश्वास सारंग ने शनिवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "यह हमारा सौभाग्य है कि 31 मई को पीएम मोदी मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल पधार रहे हैं। महिला सशक्तीकरण को बढ़ावा देते हुए महिलाओं को स्वसहायता समूह के माध्यम से स्वावलंबी बनाना और केंद्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाना, यह सीएम मोहन यादव और पीएम मोदी का संकल्प है। पीएम मोदी ने आर्थिक, सामाजिक और राजनीतिक रूप से महिला सशक्तीकरण के अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किए हैं।"
उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी आते हैं तो स्वाभाविक है कि मध्य प्रदेश की महिलाओं और जनता को योजनाओं का लाभ मिलेगा। पीएम मोदी के दौरे को लेकर भोपाल के जंबूरी मैदान में तैयारी भी जोरों पर चल रही है।
सारंग ने बताया, "हम सभी मां अहिल्याबाई की 300वीं जयंती मना रहे हैं। अहिल्याबाई ने अपने शासनकाल में महिला सशक्तीकरण का अनुपम उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनको समर्पित इस कार्यक्रम में स्वसहायता समूह से जुड़ी महिलाओं को संबोधित किया जाएगा। इन माध्यम से हम महिलाओं और उनके परिवारों को सुदृढ़ करने का काम कर रहे हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि इस पूरी व्यवस्था को महिलाएं ही संभालेंगी।"
एक आपातकालीन चिकित्सीय घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, "राज्य एवं केंद्र सरकार की प्राथमिकता के अनुसार हम सभी का प्रयास है कि सभी को समय से उचित इलाज मिले। इसलिए आयुष्मान भारत योजना हो या फिर पीएम श्री एयर एंबुलेंस सेवा, इसकी शुरुआत इसलिए ही की गई है। हमारा संकल्प है कि हर गरीब को समय से उचित इलाज मिले, इसके लिए सरकार पूरी तरह से तत्पर है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   24 May 2025 8:24 PM IST