राजनीति: आत्मनिर्भर भारत की दिशा में तेजी से बढ़ रहा देश अजय मिश्रा

मुंबई, 25 मई (आईएएनएस)। भारत के दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने पर भाजपा नेता और पूर्व गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा ने देशवासियों को बधाई दी। उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की ऐतिहासिक उपलब्धि बताया।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में अजय मिश्रा ने कहा कि यह हम सभी के लिए गर्व की बात है कि भारत अब दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है। प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत ने पांचवें स्थान से एक और कदम ऊपर बढ़ते हुए यह मुकाम हासिल किया है। यह केवल आर्थिक विकास नहीं, बल्कि भाजपा के आत्मनिर्भर भारत मिशन का हिस्सा है। हमारी पार्टी की विचारधारा में आत्मनिर्भर अर्थव्यवस्था एक प्रमुख लक्ष्य है और हम उसी दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। देश 2030 तक वैश्विक स्तर पर तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लक्ष्य के साथ आगे बढ़ रहा है।
वहीं, कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के जम्मू-कश्मीर दौरे पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत का वैश्विक स्तर पर सम्मान बढ़ा है। राहुल गांधी अब जनता के बीच गंभीरता से नहीं लिए जाते। वह हताश हो चुके हैं। 55 साल का एक व्यक्ति जो कभी मानता था कि देश उसकी निजी संपत्ति है, वह राजा है और उसे प्रधानमंत्री बनना तय है। लेकिन, लोकतंत्र में चीजें इस तरह से नहीं चलती हैं। लोकतंत्र में सब कुछ लोगों की इच्छा के अनुसार होता है और लोगों ने उन्हें नकार दिया है। इस दृष्टिकोण से वह हताश हैं और ऐसी बातें कह रहे हैं जिन्हें समझना मुश्किल है।
अजय मिश्रा ने इस दौरान भारत की विदेश नीति और सैन्य कार्रवाई 'ऑपरेशन सिंदूर' का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि भारत की विदेश नीति को वैश्विक स्तर पर सराहना मिल रही है। भारत की संस्कृति 'सर्वे भवन्तु सुखिनः' को अब दुनिया मान्यता दे रही है। उन्होंने यह स्पष्ट तौर पर कहा कि भारत शांति चाहता है, लेकिन आतंकवाद के खिलाफ हमारा रवैया कठोर है। हम सहृदय हैं, पर देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   25 May 2025 5:47 PM IST