राजनीति: भूपेंद्र हुड्डा पर बृजभूषण शरण सिंह का तंज, “मैं हनुमान का भक्त, विरोध करने वालों को मिला दंड”

भूपेंद्र हुड्डा पर बृजभूषण शरण सिंह का तंज, “मैं हनुमान का भक्त, विरोध करने वालों को मिला दंड”
भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह मंगलवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने अपने अंदाज में विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं श्री राम की धरती से एक बात बताना चाहता हूं कि मैं भगवान हनुमान का भक्त हूं और मेरा विरोध करने वाले लोगों को भगवान ने दंड दिया है।

अयोध्या, 27 मई (आईएएनएस)। भाजपा के पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह मंगलवार को अयोध्या पहुंचे। उन्होंने अपने अंदाज में विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि मैं श्री राम की धरती से एक बात बताना चाहता हूं कि मैं भगवान हनुमान का भक्त हूं और मेरा विरोध करने वाले लोगों को भगवान ने दंड दिया है।

सिंह ने हरियाणा विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार पर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा पर तंज कसा। उन्होंने कहा कि हुड्डा परिणाम के दिन सुबह 11 बजे तक सीएम बनने का सपना देख रहे थे। लेकिन, दोपहर बाद तक वह संतरी भी नहीं बन पाए। आम आदमी पार्टी का दिल्ली से सूपड़ा साफ हो गया। इसलिए, मेरा जो विरोध करेगा उसका सत्यानाश होगा।

दरअसल, बृजभूषण शरण सिंह पटियाला कोर्ट से पास्को एक्ट से बरी होने के बाद अयोध्या पहुंचे थे। अयोध्या एयरपोर्ट पर उनके समर्थकों ने उनका जोरदार स्वागत किया। मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने जंतर-मंतर पर उनके खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों को आड़े हाथ लिया। उन्होंने कहा कि 18 जनवरी 2023 को मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए, तो मैंने उसी समय कहा था कि यह सब झूठ है। मैंने यह भी कहा था कि अगर मेरे खिलाफ आरोप सही साबित हुए, तो मैं फांसी लगा लूंगा। आज न्यायपालिका का जो निर्णय आया है उसके द्वारा जो बातें 18 जनवरी 2023 को मेरी ओर से कही गई, वह सच साबित हुई हैं। मैंने न्यायपालिका पर पहले भी भरोसा जताया था। आज भी आभार व्यक्त करता हूं। मैंने कहा था कि सत्य परेशान हो सकता है लेकिन हार नहीं सकता है। इसलिए जो खोया उसका गम नहीं जो पाया वह किसी से कम नहीं है।

सिंह ने जंतर-मंतर पर उनके खिलाफ धरने पर बैठे पहलवानों पर तंज कसते हुए कहा कि जिन लोगों ने आरोप लगाए वो कल तक मुझे कुश्ती का भगवान कहते थे। मेरे घर पर सभी का आना-जाना होता था। उन्होंने मेरे चरित्र को बदनाम करने की कोशिश की। लेकिन, वो मेरे चरित्र को खरोंच भी नहीं पहुंचा सके। इसके साथ ही साथ सिंह ने पोक्सो एक्ट की धारा पर विचार करने की जरूरत पर जोर दिया। सिंह का मानना है कि इसका तेजी से दुरुपयोग हो रहा है। अगर इस धारा के तहत किसी को 10 साल की सजा का प्रावधान है तो दुरुपयोग करने वालों के खिलाफ 20 साल की सजा का प्रावधान होना चाहिए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   27 May 2025 4:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story