पर्यावरण: एनसीआर में मौसम ने बदला मिजाज, भीषण गर्मी के बाद फिर आंधी-पानी का पूर्वानुमान

नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में इन दिनों गर्मी अपने चरम पर है। बुधवार, 28 मई की सुबह से ही आसमान साफ रहा और धूप तेज बनी रही। तापमान अधिकतम 39 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 27 डिग्री तक दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, दोपहर बाद आसमान में बादल छाने की संभावना जताई गई है, हालांकि बुधवार को किसी प्रकार की मौसम संबंधी चेतावनी जारी नहीं की गई है। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के पूर्वानुमान के अनुसार, 29 मई से क्षेत्र में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। तेज़ बारिश के साथ गरज-चमक और आंधी की संभावना जताई गई है।
विभाग ने येलो अलर्ट जारी करते हुए चेताया है कि 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है, जिससे आम लोगों को सतर्क रहने की आवश्यकता है। 30 और 31 मई को भी गरज-चमक के साथ बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। तापमान में गिरावट देखी जा सकती है, जहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री और न्यूनतम 25 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा। 31 मई को हालांकि कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है, लेकिन गरज के साथ बारिश का पूर्वानुमान बना हुआ है।
1 जून से मौसम थोड़ा सामान्य होने की संभावना है। इस दिन आसमान आंशिक रूप से साफ रहेगा और तापमान फिर से 37 डिग्री तक पहुंच सकता है। हालांकि, 2 और 3 जून को फिर से आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे और बारिश के साथ गरज-चमक की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार, इन दिनों एनसीआर में औसत आर्द्रता (ह्यूमिडिटी) भी बढ़ रही है, जो सुबह के समय 75 प्रतिशत तक पहुंच रही है। इस कारण उमस भी काफी बढ़ गई है और लोगों को गर्मी के साथ चिपचिपे मौसम का भी सामना करना पड़ रहा है।
विशेषज्ञों का मानना है कि 29 मई के बाद मौसम में यह बदलाव पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टरबेंस) और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमी की वजह से हो रहा है। इसका असर अगले कुछ दिनों तक महसूस किया जाएगा। लोगों के लिए सुझाव जारी करते हुए बताया गया है कि मौसम विभाग की चेतावनी को गंभीरता से लें। तेज हवाओं और बिजली गिरने की स्थिति में खुले स्थानों से दूर रहें। घरों में बिजली उपकरणों का प्रयोग सावधानी से करें। गर्मी और उमस से बचने के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी पीते रहें।
--आईएएनएस
पीकेटी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 May 2025 10:56 AM IST