व्यापार: उत्तराखंड में नहीं बिकेगी रेडिको खेतान की त्रिकाल व्हिस्की आबकारी आयुक्त हरिचंद्र सेमवाल

उत्तराखंड में नहीं बिकेगी रेडिको खेतान की त्रिकाल व्हिस्की आबकारी आयुक्त हरिचंद्र सेमवाल
शराब कंपनी रेडिको खेतान ने हाल ही में 'त्रिकाल' नाम से प्रीमियम व्हिस्की ब्रांड लॉन्च की है। इस व्हिस्की के नाम को लेकर संत समाज से लेकर राजनेताओं तक, सभी नाराजगी जता रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खबर वायरल हुई कि उत्तराखंड राज्य में भी भगवान शिव के नाम से जुड़ी इस शराब को बेचा जा रहा है, जिसका अब उत्तराखंड आबकारी विभाग की ओर से खंडन किया गया है।

नई दिल्ली, 28 मई (आईएएनएस)। शराब कंपनी रेडिको खेतान ने हाल ही में 'त्रिकाल' नाम से प्रीमियम व्हिस्की ब्रांड लॉन्च की है। इस व्हिस्की के नाम को लेकर संत समाज से लेकर राजनेताओं तक, सभी नाराजगी जता रहे हैं। इस बीच सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खबर वायरल हुई कि उत्तराखंड राज्य में भी भगवान शिव के नाम से जुड़ी इस शराब को बेचा जा रहा है, जिसका अब उत्तराखंड आबकारी विभाग की ओर से खंडन किया गया है।

उत्तराखंड आबकारी विभाग ने कहा है कि यह अफवाह किसी साजिश का हिस्सा है। उत्तराखंड आबकारी विभाग ने ‘त्रिकाल’ व्हिस्की ब्रांड को लेकर साफ किया है कि इस शराब की बिक्री या निर्माण के लिए राज्य सरकार की ओर से किसी तरह की अनुमति नहीं दी गई है।

विभाग ने कहा कि सोशल मीडिया पर व्हिस्की को उत्तराखंड से जोड़कर फैलाई जा रही खबरें भ्रामक और असत्य हैं।

आबकारी आयुक्त हरिचंद्र सेमवाल की ओर से प्रेस बयान जारी करते हुए कहा गया है कि त्रिकाल शराब के ब्रांड को राज्य में उत्पादन की अनुमति नहीं दी गई है। इसके अलावा, इस शराब की रजिस्ट्रेशन और बिक्री को लेकर भी किसी तरह की अप्रूवल नहीं दी गई है।

उन्होंने साफ किया कि इस तरह की अफवाहों से प्रदेश की धार्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक भावनाओं को ठेस पहुंच रहा है। उत्तराखंड देवभूमि है। यहां ऐसे किसी भी ब्रांड के उत्पादन या बिक्री को लेकर अनुमति नहीं दी जाएगी, जिसका नाम देवी-देवताओं या धार्मिक अवधारणाओं से मिलता हो।

आबकारी आयुक्त का कहना है कि जिस किसी ने भी सोची-समझी साजिश के तहत त्रिकाल नाम के ब्रांड की बिक्री की झूठी खबर फैलाई है, उसका उद्देश्य कहीं न कहीं उत्तराखंड और राज्य के प्रशासनिक तंत्र को बदनाम करना है। ऐसे व्यक्तियों की पहचान के लिए एफआईआर दर्ज करवाकर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने जनता से अपील की है कि इस तरह की खबरों पर भरोसा न करें और इसकी तत्काल सूचना संबंधित प्रशासन या आबकारी विभाग को दें।

8पीएम, मैजिक मोमेंट्स, रॉयल रणथंभौर, रामपुर सिंगल माल्ट, आफ्टर डार्क, मॉर्फियस, कोंटेसा और जैसलमेर जैसे ब्रांडों के लिए प्रसिद्ध रेडिको खेतान का शेयर बुधवार के कारोबारी दिन 11 बजकर 33 मिनट पर 12.40 रुपए या 0.51 प्रतिशत की तेजी के बाद 2,459.90 रुपए प्रति शेयर पर था।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 May 2025 12:46 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story