राजनीति: एनडीए सरकार 'विकसित बिहार, विकसित राष्ट्र' के लिए संकल्पित शांभवी चौधरी

एनडीए सरकार विकसित बिहार, विकसित राष्ट्र के लिए संकल्पित  शांभवी चौधरी
लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बिहार को 'विकसित बिहार' की ओर ले जाना चाहती है।

पटना, 28 मई (आईएएनएस)। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की सांसद शांभवी चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बिहार दौरे पर खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार बिहार को 'विकसित बिहार' की ओर ले जाना चाहती है।

पीएम मोदी के आगमन पर लोजपा (रामविलास) सांसद शांभवी चौधरी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "पटना के जो नए टर्मिनल का इनोवेशन है, वह दर्शाता है कि हमारे प्रधानमंत्री कितने गंभीर हैं। वह बिहार के विकास को लेकर और 'विकसित बिहार, विकसित भारत' के निर्माण के लिए संकल्पित हैं। केंद्र सरकार आने वाले समय में बिहार को और विकास के पथ पर आगे ले जाना चाहती है।"

चिराग पासवान के बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने और मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर शांभवी चौधरी ने कहा, "हमारी उनसे इस सिलसिले में कोई बात नहीं हुई है, लेकिन अगर पार्टी का यह फैसला है कि वह विधानसभा का चुनाव लड़ें तो वह बेशक लड़ेंगे। हम उनके साथ हैं।"

बिहार में विपक्ष के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाने पर शांभवी चौधरी ने कहा, "जिनके घर खुद शीशे के होते हैं, वो दूसरे के घर पर पत्थर नहीं मारते हैं। पहले वह इस बात का जवाब दें कि बिहार को 15 सालों में जो पीछे लेकर गए हैं। उन्होंने सिर्फ लॉ एंड ऑर्डर ही नहीं, बल्कि बिहार को विकास और रोजगार में भी पीछे रखा। बिहार में संगठित अपराध होते थे। बिहार में बेटियों के साथ अपराध होते थे। प्रदेश में जितने भी अपराधी थे, उन्हें बिहार की सरकार संरक्षण दिया करती थी। ऐसे में विपक्ष पहले इस विषय पर जवाब दे और फिर हमसे सवाल पूछे।"

उन्होंने आचार्य किशोर कुणाल को मरणोपरांत पद्म सम्मान मिलने पर कहा, "बिहार की बेटी होने के नाते, उनकी पुत्रवधू होने के नाते, यह हम लोगों के लिए सम्मान की बात है और यह बिहार के लिए भी गौरव की बात है।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   28 May 2025 10:35 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story