राजनीति: रेखा गुप्ता की सरकार में दिल्ली में नहीं होगी बिजली की कमी आशीष सूद

रेखा गुप्ता की सरकार में दिल्ली में नहीं होगी बिजली की कमी  आशीष सूद
दिल्ली सरकार में ऊर्जा मंत्री आशीष सूद किलोकरी गांव में बीईएसएस के 'बैटरी स्टोरेज एनर्जी सिस्टम' कार्यक्रम के उद्घाटन में पहुंचे थे। अपने संबोधन में आशीष सूद ने दिल्ली सरकार की सौर ऊर्जा से जुड़ी नीतियों पर प्रकाश डाला।

दिल्ली, 29 मई (आईएएनएस)। दिल्ली सरकार में ऊर्जा मंत्री आशीष सूद किलोकरी गांव में बीईएसएस के 'बैटरी स्टोरेज एनर्जी सिस्टम' कार्यक्रम के उद्घाटन में पहुंचे थे। अपने संबोधन में आशीष सूद ने दिल्ली सरकार की सौर ऊर्जा से जुड़ी नीतियों पर प्रकाश डाला।

आशीष सूद ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विकसित भारत की बात करते हैं। विकसित भारत की राजधानी दिल्ली में रोशनी की कमी नहीं होगी। 100 दिन के अंदर रेखा गुप्ता की सरकार ने दिल्ली के लोगों के बीच यह योजना अर्पित कर दी है।" यह सिर्फ दिल्ली ही नहीं, देश का पहला बैटरी स्टोरेज केंद्र है। ऐसे और भी केंद्र दिल्ली में खोले जाएंगे, जिससे राजधानी के लोगों को बिजली की कमी का सामना न करना पड़े।

उन्होंने कहा, "आने वाले समय में दिल्ली में बिजली की समस्याएं खत्म हो जाएंगी।"

आशीष सूद ने कहा, "सौर ऊर्जा से दिल्ली के एक लाख घरों में रोशनी दी जाएगी। पिछले 10 साल में दिल्ली में आधारभूत संरचना के क्षेत्र में कई बड़े काम नहीं हुए हैं। दावे बहुत बड़े-बड़े किए गए थे, लेकिन काम कुछ नहीं हुआ।"

सूद ने कहा, "दिल्ली की सोलर नीति केंद्र की 'पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना' से भी आगे है। अगर दिल्ली में आप अपने घरों में तीन किलोवॉट का सोलर पैनल लगवाएंगे, तो 30 हजार रुपए दिल्ली सरकार टॉपअप देगी। बीईएसएस पांच से साढ़े पांच प्रतिशत की दर पर लोन दिलाकर आपके घर पर निर्बाध बिजली पहुंचाने का काम करेगी। सरकार इस योजना पर भी काम कर रही है कि बड़ी-बड़ी सोसायटी अपने सेल्फ सोलर पैनल लगाएं।"

आशीष सूद ने आम आदमी पार्टी पर मौजूदा भाजपा सरकार के काम में अड़ंगा लगाने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा, "आप नेताओं को अब लग रहा है कि अगर विज्ञापन पर निर्भर होने की जगह उन्होंने काम किया होता, तो इस प्रोजेक्ट के उद्घाटन का अवसर उन्हें मिला होता।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   29 May 2025 10:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story