अंतरराष्ट्रीय: ड्रैगन बोट फेस्टिवल की छुट्टियों के दौरान तमाम लोगों ने रेलवे से की यात्रा

बीजिंग, 4 जून (आईएएनएस)। चीन के पारंपरिक ड्रैगन बोट फेस्टिवल की छुट्टियों के दौरान तमाम लोगों ने रेलवे से यात्रा की। चीन स्टेट रेलवे ग्रुप कंपनी के आंकड़ों के अनुसार 30 मई से 3 जून तक पूरे चीन में यात्रियों ने सात करोड़ 87 लाख 52 हजार बार रेलवे से सैर-सपाटा किया, जो पिछले साल की इसी अवधि से 3.5 प्रतिशत अधिक है।
संबंधित अधिकारी ने कहा कि ड्रैगन बोट फेस्टिवल की छुट्टियों के दौरान अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस भी मनाया गया। रिश्तेदारों से मिलने और यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में काफी वृद्धि हुई।
बताया जाता है कि 30 मई से 3 जून तक यात्रियों की संख्या का इतिहास की समान अवधि में एक नया रिकॉर्ड बना। रेलवे समूह ने समय पर लोकप्रिय क्षेत्रों में परिवहन की क्षमता उन्नत की। प्रतिदिन औसतन 12,142 यात्री ट्रेन भेजी गई, जो पिछले साल की इसी अवधि से 9.9 प्रतिशत अधिक है।
वहीं, यात्रियों का यात्रा अनुभव बेहतर बना। टिकट खरीदने, इंतजार करने, चढ़ने-उतरने और स्थानांतरण तथा कनेक्शन करने आदि संबंधी प्रक्रिया सरल बनी। बुजुर्गों, बच्चों, मरीजों, विकलांगों और गर्भवती महिलाओं पर अधिक ध्यान दिया गया। स्टेशन और रेलगाड़ी में भोजन की गुणवत्ता उन्नत की गई। इससे यात्रियों को आराम मिला।
उधर, देश के एक हजार से अधिक रेलवे स्टेशनों और कुछ ट्रेनों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। यात्रियों ने चोंगची बनाने और रंगीन रस्सी बनाने आदि जैसे ड्रैगन बोट फेस्टिवल की रीति-रिवाज का अनुभव किया।
(साभार---चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On : 4 Jun 2025 11:57 AM