ओटीटी: 'जुड़वां जाल' में अपने किरदार को दमदार बनाने के लिए देखी फिल्म 'सीता और गीता' मोनालिसा

मुंबई, 10 जून (आईएएनएस)। जानी-मानी अभिनेत्री मोनालिसा अपने आने वाले प्रोजेक्ट 'जुड़वां जाल' में दो अलग-अलग किरदार निभाने वाली हैं। इस चुनौतीपूर्ण किरदार को बेहतर तरीके से निभाने के लिए उन्होंने पुरानी हिट बॉलीवुड फिल्मों जैसे 'जुड़वां', 'सीता और गीता' और 'चालबाज' दोबारा देखी।
आने वाली मनोरंजक क्राइम थ्रिलर सीरीज में, मोनालिसा अनामिका और उसकी अलग हो चुकी जुड़वां बहन शुचि की दोहरी भूमिकाएं निभा रही हैं। अपने किरदारों को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, ''अनामिका और शुचि की भूमिका निभाना मेरे लिए सबसे मुश्किल, लेकिन उन चुनौतियों में से एक है, जो मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती हैं। दोनों किरदार एक-दूसरे से बेहद अलग हैं, एक रहस्यमयी और छुपा हुआ, दूसरा न्याय और दुख से भरा।''
'नजर' सीरियल की एक्ट्रेस ने कहा, "इन किरदारों को निभाने के लिए, मैंने 'जुड़वां', 'सीता और गीता' और 'चालबाज' समेत कई सीरीज और फिल्में देखीं, जो डबल रोल पर आधारित हैं। इन फिल्मों को देखकर मैंने दोहरी भूमिका निभाने की कला को बारीकी से समझा। मैं अपने परफॉर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए शीशे के सामने अपने डायलॉग्स की प्रैक्टिस करती थी। शूटिंग शुरू होने से पहले मैं थोड़ी नर्वस थी, लेकिन किरदार की चुनौतियों ने मुझे एक अभिनेता के तौर पर आगे बढ़ाया। अब मैं दर्शकों को इस सस्पेंस भरे सफर का अनुभव कराने के लिए और इंतजार नहीं कर सकती।"
'जुड़वां जाल' का प्रीमियर 12 जून को हंगामा ओटीटी पर होने वाला है। इस सीरीज में मोनालिसा के अलावा अंकित भाटिया, पलक सिंह और कई अन्य कलाकार अहम भूमिका में हैं।
मोनालिसा, जिनका असली नाम अंतरा बिस्वास है, ने भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में 'रणभूमि', 'हम हैं खलनायक', 'जाड़े में बलमा प्यारा लगे', 'नथुनिया पे गोली मारे', 'देवरा बड़ा सतावेला', 'पॉकेट गैंगस्टर्स' और 'पवन राजा' जैसी कई अन्य फिल्मों से अपनी पहचान बनाई।
अपने फिल्मी करियर के अलावा, वह 'लाल बनारसी', 'बेकाबू', 'नमक इश्क का' और 'माता की महिमा' समेत कई टीवी शो में भी दिखाई दीं। उन्होंने डांस रियलिटी शो 'नच बलिए 8' में भी हिस्सा लिया।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   10 Jun 2025 5:36 PM IST