धर्म: 15 जून को है मिथुन संक्रांति, ग्रह दोष से मुक्ति के लिए करें खास उपाय

नई दिल्ली, 14 जून (आईएएनएस)। सूर्य देव जब मिथुन राशि में प्रवेश करते हैं, तो इस ज्योतिषीय घटना को मिथुन संक्रांति कहते हैं। यह सूर्य के वृषभ राशि से मिथुन राशि में गोचर करने का दिन है, जिसे वैदिक ज्योतिष में एक महत्वपूर्ण घटना माना जाता है। इस दिन, सूर्य देव की पूजा करने और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है। इस साल मिथुन संक्रांति 15 जून को मनाई जाएगी। दक्षिण भारत में संक्रांति को संक्रमणम् कहा जाता है।
स्कंद पुराण में बताया गया है कि इस दिन नदियों में स्नान करते हैं, और दान करते हैं और भगवान सूर्य तथा श्री हरि नारायण विष्णु की पूजा की जाती है। जिससे पुण्य प्राप्त होता है और ग्रह दोष शांत होते हैं। इसके साथ ही घर में समृद्धि भी आती है। ज्योतिषियों की मानें तो इस बार मिथुन संक्रांति के शुभ अवसर पर शिववास योग का भी निर्माण हो रहा है।
दृक पंचांग के अनुसार, इस वर्ष मिथुन संक्रांति का समय 15 जून, सुबह 06:53 से 09:12 तक रहेगा। यानी कि दो घंटे बीस मिनट के लिए महापुण्य काल का समय रहेगा। यह समय अत्यंत पावन और फलदायी होता है, और इसमें स्नान, दान व जप आदि धार्मिक कार्य करना विशेष फलदायक माना गया है। यदि कोई व्यक्ति किसी कारणवश महापुण्य काल में यह कर्म न कर पाए, तो वह पुण्य काल के दौरान भी इन शुभ कार्यों को कर सकता है।
इस दिन आप किसी राहगीर, ब्राह्मण, पुजारी या गरीब को मसूर की दाल, चावल, चीनी, साबुत मूंग, हरी सब्जियां, नमक, विष्णु चालीसा, गन्ने का रस, दूध, दही, गुड़, मसूर, केसर मिश्रित दूध, काले तिल, उड़द की दाल, चमड़े की चप्पल, जूते दान कर सकते हैं।
ज्योतिषियों की मानें तो मिथुन संक्रांति के शुभ अवसर पर शिववास योग का भी निर्माण हो रहा है। आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि पर भगवान शिव दोपहर 3 बजकर 51 मिनट तक कैलाश पर विराजमान रहेंगे। इसके बाद नंदी की सवारी करेंगे।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On : 14 Jun 2025 6:43 PM IST