राष्ट्रीय: उत्तर प्रदेश कांवड़ यात्रा को लेकर तैयारियों में जुटा बस्ती प्रशासन

बस्ती,17 जून (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कांवड़ यात्रा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। यहां 5 लाख के आसपास कांवड़िए अयोध्या से जलभर बाबा भद्रेश्वर नाथ मंदिर में शिव रात्रि के दिन जलाभिषेक करते हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने यह जानकारी दी।
बस्ती जिले के अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बताया कि अगले माह 11 जुलाई से सावन शुरू हो रहा है। बस्ती से शिवरात्रि के विशेष अवसर पर करीब 5 लाख कांवड़िए अयोध्या से जल लेकर भद्रेश्वर नाथ मंदिर में जलाभिषेक करते हैं।
उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि जिले में कई अन्य मंदिर हैं, जहां पर हजारों श्रद्धालु जलाभिषेक करते हैं। सावन माह को देखते हुए पुलिस और प्रशासनिक स्तर पर व्यापक रूप से सुरक्षा व्यवस्था की तैयारी कर रही है। एनएचआई, मेला प्रशासन, और कांवड़ समिति से बातचीत कर कांवड़ यात्रा सुरक्षित हो, इसको लेकर तैयारी कराते हैं। प्रशासन का मकसद श्रद्धालुओं की यात्रा को बेहतर बनाना है। पूरे रेंज से मिलने वाले पुलिस बल की समुचित तरीके से ड्यूटी लगाई जाती है। इस दौरान आम जनता को परेशानी न हो इसके लिए यातायात को भी डायवर्ट कराया जाता है।
बता दें कि कांवड़ यात्रा हिंदू धर्म में एक महत्वपूर्ण तीर्थयात्रा है। यह विशेष रूप से भगवान शिव के भक्तों के लिए आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और सामाजिक दृष्टि से अत्यंत महत्वपूर्ण है। यह यात्रा मुख्य रूप से सावन मास (जुलाई-अगस्त) में आयोजित होती है, जिसमें लाखों कांवड़िए गंगा नदी से पवित्र जल लेकर शिव मंदिरों, जैसे हरिद्वार के नीलकंठ महादेव, वैद्यनाथ धाम या स्थानीय शिवालयों में चढ़ाते हैं।
कांवड़ यात्रा भगवान शिव के प्रति गहरी भक्ति और समर्पण का प्रतीक है। माना जाता है कि गंगा जल से शिवलिंग का अभिषेक करने से पापों का नाश होता है, मनोकामनाएं पूरी होती हैं और शिव का आशीर्वाद प्राप्त होता है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On : 17 Jun 2025 8:04 AM