अंतरराष्ट्रीय: भारतीय नागरिकों के लिए ईरान ने एयरस्पेस क्लियर किया, यह भारत की जीत है तरुण चुघ

भारतीय नागरिकों के लिए ईरान ने एयरस्पेस क्लियर किया, यह भारत की जीत है  तरुण चुघ
युद्धग्रस्त ईरान से अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए भारत ने 'ऑपरेशन सिंधु' चलाया है। अब तक 500 से अधिक भारतीय नागरिकों की घर वापसी हो चुकी है। इस ऑपरेशन में सबसे अहम यह रहा कि शुक्रवार की रात भारतीय नागरिकों के लिए युद्ध के बीच ईरान ने अपना एयरस्पेस खोला। भारतीय जनता पार्टी इसे एक बड़ी जीत बता रही है।

नई दिल्ली, 21 जून (आईएएनएस)। युद्धग्रस्त ईरान से अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए भारत ने 'ऑपरेशन सिंधु' चलाया है। अब तक 500 से अधिक भारतीय नागरिकों की घर वापसी हो चुकी है। इस ऑपरेशन में सबसे अहम यह रहा कि शुक्रवार की रात भारतीय नागरिकों के लिए युद्ध के बीच ईरान ने अपना एयरस्पेस खोला। भारतीय जनता पार्टी इसे एक बड़ी जीत बता रही है।

भाजपा नेता तरुण चुघ ने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा, "ईरान की तरफ से भारतीय नागरिकों के लिए एयरस्पेस क्लियर करना, यह भारत की जीत है। चलते युद्ध के बीच में ईरान जैसे संघर्षरत देश का एयरस्पेस खुलना, भारत की विदेश नीति और कूटनीतिक विश्वसनीयता की जीत है।"

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत वैश्विक संगठनों में भी अपने नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने को पहली प्राथमिकता देता है। ऑपरेशन सिंधु सिर्फ भारतीय छात्रों की घर वापसी नहीं है, बल्कि पीएम मोदी की सरकार के "भारत पहले और भारतीय सबसे पहले" दृष्टिकोण का जीवित प्रमाण है।

तरुण चुघ ने कहा कि इसके पहले चाहे रूस-यूक्रेन युद्ध हो, मिडिल ईस्ट का संघर्ष हो या प्राकृतिक आपदा हो, पीएम मोदी ने अपने देश के नागरिकों की सुरक्षा की वचनबद्धता को हर स्थिति में दोहराया है।

ईरान और इजरायल के बीच लड़ाई को लगभग 10 दिन हो चुके हैं। दिनों दिन संघर्ष एक बड़े युद्ध की ओर बढ़ रहा है। ऐसे में भारत के लिए अपने नागरिकों की सुरक्षा और सुरक्षित वापसी प्राथमिकता बन चुकी है।

'ऑपरेशन सिंधु' के तहत भारत ने ईरान से अब तक सैकड़ों नागरिकों को निकाला है। शुक्रवार देर रात दो बैच में 407 भारतीयों की वापसी हुई। तीसरी उड़ान जब ईरान से दिल्ली पहुंची, उसमें जम्मू-कश्मीर के 190 लोगों समेत लगभग कुल 290 नागरिक शामिल थे।

दिल्ली एयरपोर्ट पर भारतीय झंडे लिए इन यात्रियों ने 'भारत माता की जय' के नारे लगाए। ईरान और इजरायल के बीच बढ़ते तनाव के बीच सुरक्षित वापसी सुनिश्चित करने के लिए उन्होंने भारत सरकार का दिल से आभार व्यक्त किया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   21 Jun 2025 10:42 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story