क्रिकेट: लीड्स की दोनों पारियों में शतक का तोहफा, करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट रेटिंग पर ऋषभ पंत

लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत और बेन डकेट ने आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की है।

नई दिल्ली, 25 जून (आईएएनएस) । लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट में दोनों पारियों में शतक जड़ने वाले ऋषभ पंत और बेन डकेट ने आईसीसी पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की है।

भारतीय उप-कप्तान पंत ने पहले टेस्ट में 134 और 118 रन की पारी खेली। वह जिम्बाब्वे के एंडी फ्लावर के बाद एक ही टेस्ट मैच में दो शतक लगाने वाले दूसरे विकेटकीपर बने। पंत टेस्ट बल्लेबाजों की लिस्ट में एक स्थान ऊपर उठकर सातवें पायदान पर पहुंच चुके हैं। पंत ने करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग (801) हासिल की है।

दूसरी ओर, पहली पारी में 62 रन और अंतिम दिन 371 रनों के रोमांचक लक्ष्य का पीछा करते हुए 149 रन जड़कर 'प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार' जीतने वाले डकेट ने 787 की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग हासिल की है। बेन डकेट पांच पायदान की छलांग लगाते हुए टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में आठवें स्थान पर पहुंच गए हैं।

हालांकि, भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ पहला मैच गंवा बैठी, लेकिन शतकवीरों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। कप्तान शुभमन गिल पांच पायदान की छलांग लगाकर शीर्ष 20 की सूची में वापस आ गए हैं। वहीं, केएल राहुल 10 पायदान की छलांग लगाकर 38वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल चौथे स्थान पर बने हुए हैं।

पहली पारी में शतक जड़ने वाले इंग्लैंड के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज ओली पोप तीन पायदान ऊपर चढ़कर 19वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि विकेटकीपर बल्लेबाज जेमी स्मिथ 40 और 44 रन बनाकर करियर के सर्वश्रेष्ठ 27वें स्थान पर हैं।

तेज गेंदबाज जोश टंग ने पहले टेस्ट मैच में सात विकेट लेकर 16 पायदान की छलांग लगाई है। वह 64वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि कप्तान बेन स्टोक्स गेंदबाजों की सूची में एक पायदान ऊपर 49वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इसके साथ ही दो पारियों में कुल पांच विकेट चटकाने और 53 रन बनाने के बाद ऑलराउंडर्स की सूची में तीन पायदान ऊपर पांचवें स्थान पर आ गए हैं।

गॉले में श्रीलंका के खिलाफ ड्रॉ टेस्ट में बांग्लादेश के अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहीम ने 163 और 49 रन की पारियां खेलीं, जिसके बाद वह 11 पायदान ऊपर 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि मौजूदा कप्तान नजमुल हुसैन शांतो के मैच में दो शतकों ने उन्हें 21 पायदान ऊपर चढ़ा दिया है। शांतो करियर के सर्वश्रेष्ठ 29वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निसंका ने पहली पारी में 187 रन बनाए। इस पारी ने उन्हें 21 पायदान ऊपर चढ़ाकर करियर के सर्वश्रेष्ठ 31वें स्थान पर पहुंचने में मदद की है। तेज गेंदबाज हसन महमूद 59वें स्थान से 54वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि श्रीलंका के मिलन रत्नायके 17 पायदान चढ़कर 69वें स्थान पर आ गए हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   25 Jun 2025 9:58 AM

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story