राष्ट्रीय: जनता को बिहार का नागरिक होने का प्रमाण देना पड़ेगा सुप्रियो भट्टाचार्य

रांची, 28 जून (आईएएनएस)। झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने शनिवार को चुनाव आयोग और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि अब जनता को बिहार का नागरिक होने का प्रमाण देना पड़ेगा, इसमें आधार कार्ड और वोटर कार्ड का एपिक नंबर मान्य नहीं होगा।
सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि यह बिहार चुनाव प्रक्रिया को जटिल बनाने और राष्ट्रपति शासन लागू करने के लिए खेल हो रहा है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि विगत दो दिन में देश में एक तरफ चुनाव आयोग और दूसरी तरफ आरएसएस के बीच संधि बनी है जो इस देश के संविधान से समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता तथा नागरिकों के मौलिक अधिकार को छीनने का काम कर रहे हैं। चुनाव आयोग का टैगलाइन है - 'नो वोटर लेफ्ट बिहाइंड'। मतलब कोई मतदाता छूटे नहीं। लेकिन अब बिहार से मतदाताओं को छोड़ने की व्यापक तैयारी शुरू हो गई है।
उन्होंने कहा कि एक ऐसा तुगलकी फरमान आया है कि बिहार के आठ करोड़ मतदाताओं को एक महीने के अंदर खुद को बिहारी होने, बिहार का मतदाता होने का प्रमाण देना पड़ेगा। लेकिन प्रमाण में आधार मान्य नहीं होगा, इसमें वोटर कार्ड का एपिक नंबर भी मान्य नहीं होगा।
उन्होंने कहा कि यह सब बिहार में होने वाले चुनाव की वजह से किया जा रहा है। भाजपा की निश्चित हार से बचाने के लिए चुनाव प्रक्रिया को जटिल बनाया जा रहा है। बिहार चुनाव को टालकर और राष्ट्रपति शासन लागू करने के लिए खेल हो रहा है।
आरएसएस के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले के संविधान की प्रस्तावना में आपातकाल के दौरान शामिल किए गए "समाजवादी" और "धर्मनिरपेक्ष" शब्दों पर विचार करने के बयान पर झामुमो नेता ने कहा, "पहले तो होसबोले बताएं कि वह देश के संविधान को मानते हैं नहीं। मौलिक अधिकार में ही मताधिकार का वर्णन है, इसलिए चुनाव आयोग का यह कदम गलत है।"
उन्होंने कहा कि जानकारी मिली है कि अगस्त माह से झारखंड में भी इसकी शुरुआत होने वाली है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   28 Jun 2025 10:14 PM IST