अंतरराष्ट्रीय: समुद्री सुरक्षा की नई पहल, क्वाड देशों ने शुरू किया ‘क्वाड एट सी ऑब्जर्वर मिशन’

नई दिल्ली, 30 जून (आईएएनएस)। भारत, जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के तटरक्षकों ने पहली बार ‘क्वाड एट सी शिप ऑब्जर्वर मिशन’ की शुरुआत की है। यह मिशन विलमिंगटन घोषणा के तहत आरंभ किया गया है। हिंद-प्रशांत क्षेत्र में समुद्री सुरक्षा और परस्पर संचालन क्षमता को सुदृढ़ करने की दिशा में यह ऐतिहासिक कदम उठाया गया है।
इस पहल के तहत प्रत्येक देश के दो अधिकारियों को अमेरिकी तटरक्षक जहाज यूएस कोस्ट गार्ड कटर स्ट्रैटन पर सवार किया गया है। इनमें अधिकारियों में महिला अधिकारी भी शामिल हैं। यह अमेरिकी तटरक्षक जहाज वर्तमान में गुआम की ओर रवाना है।
रक्षा मंत्रालय के अनुसार, यह क्रॉस-एमबार्केशन मिशन क्वाड तटरक्षक बलों के बीच सहयोग की दिशा में एक अभूतपूर्व पहल है। इसका उद्देश्य संयुक्त तैयारी, संचालन समन्वय और समुद्री क्षेत्र में जागरूकता को बढ़ाना है। इससे हिंद-प्रशांत क्षेत्र को स्वतंत्र, समावेशी, खुला और नियम-आधारित बनाए रखा जा सकेगा। यह मिशन सितंबर 2024 में आयोजित क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में प्रस्तुत दृष्टिकोण को प्रतिबिंबित करता है।
इसके साथ ही यह भारतीय तटरक्षक बल, जापानी तटरक्षक बल, अमेरिकी तटरक्षक बल और ऑस्ट्रेलियन बॉर्डर फोर्स के बीच रणनीतिक संचालनिक संबंधों को और मजबूत बनाता है। भारत की भागीदारी इसके समुद्री रणनीतिक दृष्टिकोण सागर (क्षेत्र में सभी के लिए सुरक्षा और विकास) को सशक्त बनाती है। यह भागीदारी हिंद-प्रशांत महासागर पहल के तहत क्षमता निर्माण, मानवीय सहायता और समुद्री कानून के शासन जैसे प्रयासों को समर्थन भी देती है।
‘क्वाड एट सी’ मिशन भविष्य में एक ‘क्वाड कोस्ट गार्ड हैंडशेक’ की नींव रखता है, जो क्षेत्र में बदलते समुद्री सुरक्षा परिदृश्यों के बीच विश्वास, समन्वय और सामूहिक लचीलापन को प्रोत्साहित करेगा।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   30 Jun 2025 11:24 PM IST