राजनीति: बिहार में नीतीश कुमार का मोर्चा ही सफल नीरज कुमार

पटना, 1 जुलाई (आईएएनएस)। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की ओर से कांग्रेस पर लगाए गए कथित फंडिंग के आरोपों पर जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि अगर किसी संगठन की फंडिंग में अमेरिकी खुफिया एजेंसी सीआईए का पैसा शामिल है, तो यह न सिर्फ एक गंभीर आरोप है, बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़ा मामला है।
नीरज कुमार ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, "अगर निशिकांत दुबे जी ने ऐसा आरोप लगाया है तो उनके पास इस बात के साक्ष्य भी होंगे। यह उनकी जिम्मेदारी है कि वे संबंधित एजेंसी को वे साक्ष्य सौंपें ताकि जांच हो और देश की सुरक्षा को लेकर जरूरी कार्रवाई की जा सके।"
भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया ने राजद को 'नमाजवादी' बताया, इस पर सवाल किए जाने पर नीरज कुमार ने कहा कि कौन क्या बयान देता है, यह उसकी निजी प्राथमिकता हो सकती है, लेकिन बिहार में जो समाजवाद और न्याय के साथ विकास का मॉडल है, वह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रस्तुत किया गया है।
उन्होंने कहा कि हर व्यक्ति को अपनी आस्था का पालन करने का अधिकार है। कोई चर्च में प्रार्थना करता है, कोई मस्जिद में नमाज अदा करता है, कोई मंदिर में भगवान शिव की पूजा करता है और कोई शिव तांडव का जाप करता है। यह सब भारतीय संविधान द्वारा दिए गए मौलिक अधिकार हैं। नीतीश कुमार का समाजवादी मॉडल वह है जहां दलित के हाथ में राष्ट्रीय ध्वज होता है और मुख्यमंत्री उसे सैल्यूट करते हैं। यही है असली समावेशी लोकतंत्र।
ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने बिहार में थर्ड फ्रंट के गठन की घोषणा की। इस पर नीरज कुमार ने कहा कि ये सब हताश, निराश और परेशान आत्मा हैं। बिहार में नीतीश कुमार का मोर्चा ही एकमात्र वैध और सफल मोर्चा है। उन्होंने कहा कि कौन सा थर्ड फ्रंट? यहां तो सिर्फ एक ही मोर्चा है, नीतीश कुमार का। बाकी सब तो मनरेगा के श्रमिक की तरह हैं, जिन्हें जनता इस बार कोई काम नहीं देने वाली। बिहार की जनता जानती है किसने काम किया और कौन सिर्फ सियासी बयानबाजी करता है।
जेडीयू कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पोस्टर लगाए जाने पर उठे सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ये पोस्टर महिला उद्यमिता, रोजगार और विकास को केंद्र में रखकर लगाए गए हैं। दोनों नेताओं का मुस्कुराता चेहरा इस बात का प्रतीक है कि देश और बिहार मिलकर विकास की ओर बढ़ रहे हैं। यह पोस्टर केवल गठबंधन की राजनीति नहीं, बल्कि समावेशी विकास की सोच को दर्शाता है। कुछ लोग इसे राजनीतिक निहितार्थ से जोड़कर जनता दल (यूनाइटेड) के विलय की बात कर रहे हैं, लेकिन यह गलत है।
उन्होंने आगे कहा कि बिहार की जनता ने स्पष्ट कर दिया है कि जब तक नीतीश कुमार चाहेंगे, वे उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में देखना चाहती है। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) के घटक दल के रूप में, केंद्र में सम्माननीय प्रधानमंत्री और राज्य में माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में हमारा गठबंधन मजबूत है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 July 2025 6:29 PM IST