राजनीति: भुवनेश्वर नगर निगम में हिंसा, भाजपा ने पांच सदस्यों को किया सस्पेंड

भुवनेश्वर नगर निगम में हिंसा, भाजपा ने पांच सदस्यों को किया सस्पेंड
भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) कार्यालय में सोमवार को हुई हिंसक घटना के सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने पांच प्राथमिक सदस्यों को निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।

भुवनेश्वर, 1 जुलाई (आईएएनएस)। भुवनेश्वर नगर निगम (बीएमसी) कार्यालय में सोमवार को हुई हिंसक घटना के सिलसिले में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने पांच प्राथमिक सदस्यों को निलंबित कर अनुशासनात्मक कार्रवाई की है।

ओडिशा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने हिंसा में शामिल होने के आरोपों के आधार पर नगरसेवक अपरूप नारायण राऊत, रश्मि रंजन महापात्रा, देबाशीष प्रधान, सचिकान्त स्वैन, और संजीव मिश्रा को निलंबित करने की घोषणा कर दी है। इसकी पुष्टि खुद भाजपा की मीडिया सेल ने की है।

बता दें कि भाजपा का यह कदम बीएमसी के अतिरिक्त आयुक्त रत्नाकर साहू को सोमवार को कथित तौर पर उनके कार्यालय से खींचे जाने और उपद्रवियों के एक समूह द्वारा हमला किए जाने के बाद आया है।

ओडिशा प्रशासनिक सेवा संघ ने सोमवार को ओडिशा एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस (ओएएस) के वरिष्ठ अधिकारी पर कथित हमले के विरोध में अपने सदस्यों से मंगलवार से 'सामूहिक अवकाश' पर जाने का आह्वान कर रखा है।

हालांकि, ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी के आश्वासन देने के बाद एसोसिएशन ने अपने 'सामूहिक अवकाश' वाले धरना प्रदर्शन को रोकने का फैसला लिया है। वहीं, सीएम मोहन चरण माझी ने कहा कि कथित हमले में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

इस घटना के बाद अधिकारियों ने तुरंत काम करना बंद कर दिया था और धरने पर बैठ गए थे। ऐसे में अब इन कर्मचारियों की मांग है कि दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जाए। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी और बीएमसी के अधिकारी मौके पर पहुंच गए थे और मामले की गहन जांच करनी शुरू कर दी थी।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच में लगी है, ताकि आगे की कार्रवाई जल्द की जा सके। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल है। लोग वीडियो को लेकर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 July 2025 7:24 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story