अपराध: महाराष्ट्र बीड यौन शोषण मामले की जांच करेगी एसआईटी, देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में घोषणा की

महाराष्ट्र  बीड यौन शोषण मामले की जांच करेगी एसआईटी, देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में घोषणा की
महाराष्ट्र के बीड में एक कोचिंग क्लास में नाबालिग लड़की के साथ हुए यौन शोषण मामले में महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस केस की जांच अब एसआईटी (विशेष जांच टीम) करेगी और एक महिला अधिकारी को इस टीम का नेतृत्व दिया गया है।

मुंबई, 1 जुलाई (आईएएनएस)। महाराष्ट्र के बीड में एक कोचिंग क्लास में नाबालिग लड़की के साथ हुए यौन शोषण मामले में महाराष्ट्र सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। इस केस की जांच अब एसआईटी (विशेष जांच टीम) करेगी और एक महिला अधिकारी को इस टीम का नेतृत्व दिया गया है।

बीड पुलिस ने दो शिक्षकों को गिरफ्तार किया है, लेकिन राजनीतिक विवाद सामने आया है। इसी बीच मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को एसआईटी से जांच कराने की बात कही।

मंगलवार को बीड में नाबालिग से यौन शोषण का मुद्दा महाराष्ट्र विधानसभा में जोरदार तरीके से उठाया गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मामले की एसआईटी (विशेष जांच टीम) से जांच कराने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस घटना की संवेदनशीलता और गंभीरता को देखते हुए सरकार ने एसआईटी जांच का आदेश देने का निर्णय लिया है। इस विशेष जांच दल की अगुवाई वरिष्ठ महिला आईपीएस अधिकारी करेंगी।

मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि टीम समयबद्ध तरीके से जांच कर दोषियों को बेनकाब करेगी। फडणवीस ने कहा, "मैं सदन और जनता को आश्वस्त करता हूं कि इस मामले में किसी भी तरह का पक्षपात नहीं होगा। पीड़ित लड़की को न्याय मिलेगा और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।"

विधायक चेतन तुपे की ओर से मंगलवार को बीड केस को सदन में उठाया गया। उन्होंने कहा, "यह घटना शिक्षक और छात्र के रिश्ते को कलंकित करने वाली है।"

उन्होंने कहा, "कोचिंग क्लास में नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण किया गया। इस केस में दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और उनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। हालांकि, इस गंभीर मामले की गहराई से जांच की जरूरत है।"

उन्होंने इस सिलसिले में एसआईटी गठित करने की मांग की थी, जिस पर देवेंद्र फडणवीस ने सदन में ही जवाब देते हुए एसआईटी से जांच कराने की घोषणा की।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   1 July 2025 7:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story