राजनीति: कोलकाता में छात्रा से हुई बर्बरता से पूरा देश स्तब्ध अमित मालवीय

नई दिल्ली, 1 जुलाई (आईएएनएस)। कोलकाता लॉ कॉलेज की एक छात्रा के साथ गैंगरेप मामले में टीएमसी सासंद कल्याण बनर्जी के बयान से बंगाल की राजनीति में भूचाल आया हुआ है। इस पर नेताओं का वार-पलटवार लगातार जारी है।
इसी बीच, भाजपा आईटी सेल के राष्ट्रीय समन्वयक अमित मालवीय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट किया। पोस्ट में उन्होंने लिखा, "24 वर्षीय कानून की छात्रा के साथ हुई अकल्पनीय क्रूरता से पूरा देश स्तब्ध है, वहीं टीएमसी नेता अपनी राजनीतिक बॉस ममता बनर्जी से प्रशंसा पाने के लिए बलात्कार को सामान्य बनाने में व्यस्त हैं।"
उन्होंने अपने पोस्ट में लिखा, "सबसे पहले, अपनी अश्लीलता के लिए बदनाम टीएमसी के मदन मित्रा ने पीड़िता को ही उसके भाग्य के लिए दोषी ठहराया। फिर, सांसद कल्याण बनर्जी ने इस घटना को बेतुकी टिप्पणी के साथ महत्वहीन बना दिया कि अगर एक दोस्त अपने दोस्त का बलात्कार करे तो क्या किया जा सकता है?"
उन्होंने आगे कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुप्पी और मौन स्वीकृति से ऐसे लोगों को ताकत मिलती है। अब इस भ्रष्ट शासन का एक और चेहरा सामने आया है। राज्य के सिंचाई मंत्री मानस भुनिया ने इस अत्याचार को एक 'छोटी घटना' बताकर टाल दिया और पार्टी कार्यकर्ताओं से इसे अनदेखा कर आगे बढ़ने का आग्रह किया।
अमित मालवीय ने कहा, "एक छात्रा ने अपनी आकांक्षाओं की कीमत चुकाई। टीएमसी के छात्र नेताओं ने उसे चकनाचूर कर दिया, उसके साथ क्रूरता की, उसका वीडियो बनाया और ममता बनर्जी की कैबिनेट इस तरह से जवाब देती है।"
उन्होंने कहा, "यह सिर्फ एक अपराध नहीं है, बल्कि यह उस पार्टी का लक्षण है, जिसने स्त्री-द्वेष को संस्थागत बना दिया है। यह ममता बनर्जी का बंगाल है, जहां एक महिला की गरिमा बर्बाद की जा सकती है।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   1 July 2025 10:29 PM IST