संस्कृति: बाबा बर्फानी के भक्तों को शिवराज सिंह ने दीं शुभकामनाएं, बोले 'अमरनाथ यात्रा सनातन संस्कृति का प्रतीक'

बाबा बर्फानी के भक्तों को शिवराज सिंह ने दीं शुभकामनाएं, बोले अमरनाथ यात्रा सनातन संस्कृति का प्रतीक
केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा के शुभारंभ पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी हैं। शिवराज सिंह ने इस यात्रा को सनातन संस्कृति और भगवान शिव के भक्तों के लिए विशेष महत्व का बताया। जम्मू कश्मीर दौरे से पहले उन्होंने ये प्रतिक्रिया दी है।

नई दिल्ली, 3 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा के शुभारंभ पर सभी श्रद्धालुओं को शुभकामनाएं दी हैं। शिवराज सिंह ने इस यात्रा को सनातन संस्कृति और भगवान शिव के भक्तों के लिए विशेष महत्व का बताया। जम्मू कश्मीर दौरे से पहले उन्होंने ये प्रतिक्रिया दी है।

शिवराज सिंह चौहान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा के शुभारंभ पर सभी श्रद्धालुओं को हार्दिक शुभकामनाएं! महान सनातन संस्कृति और देवाधिदेव महादेव के भक्तों के लिए विशेष महत्व रखने वाली यह दिव्य यात्रा आप सभी तीर्थयात्रियों के लिए सुखद, मंगलमय और कल्याणकारी हो। बाबा बर्फानी आप सबकी समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करें और अपना आशीर्वाद सदैव बनाए रखें, यही प्रार्थना है।"

जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने भी बाबा बर्फानी के सभी भक्तों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं। एलजी ऑफिस के 'एक्स' अकाउंट से एक पोस्ट में लिखा गया, "श्री अमरनाथ जी की पवित्र यात्रा से समाज और राष्ट्र को नया मार्गदर्शन मिलता है। बाबा अमरनाथ जी की पवित्र यात्रा का आज से शुभारंभ हो रहा है। मैं बाबा बर्फानी के सभी भक्तों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं।"

उपराज्यपाल की तरफ से पोस्ट में लिखा गया, "सभी श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए हर संभव व्यवस्था की गई है। आपकी तीर्थयात्रा आध्यात्मिक रूप से सुखद हो, यह श्राइन बोर्ड की प्राथमिकता है। बाबा अमरनाथ सभी भक्तों की मनोकामना पूरी करें। हर हर महादेव!"

शिवराज सिंह चौहान गुरुवार को जम्मू-कश्मीर दौरे पर पहुंच रहे हैं। इससे पहले उन्होंने एक अन्य पोस्ट के जरिए जम्मू-कश्मीर की प्रशंसा की। उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर के बहनों और भाइयों, जम्मू-कश्मीर भारत का मुकुटमणि है। दुनिया में स्वर्ग अगर कहीं है तो जम्मू-कश्मीर में ही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संकल्प है- विकसित भारत और विकसित भारत के निर्माण के लिए विकसित जम्मू-कश्मीर।"

केंद्रीय मंत्री ने आगे लिखा, "जम्मू-कश्मीर की खेती विकसित हो, किसान समृद्ध हों, गांव-गांव में सड़कों का जाल बिछ जाए, गरीबों के घर बन जाएं और हर बहन लखपति बने, ये हमारा संकल्प है। मैं जम्मू-कश्मीर आ रहा हूं और राज्य सरकार के साथ मिलकर हम विकसित कृषि और समृद्ध किसान का रोड मैप भी बनाएंगे। ग्रामीण विकास की योजनाओं पर भी चर्चा करके जम्मू-कश्मीर सरकार के साथ कैसे तेजी से आगे बढ़े, इसका हम प्रयत्न करेंगे।"

उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर वासियों, आप सुखी हों, निरोग हों, आपका मंगल हो, आपका कल्याण हो, इसी भाव से पीएम मोदी के विकास और जन कल्याण के मंत्र को पूरा करने के लिए मैं आपके बीच रहूंगा।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 July 2025 12:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story