राजनीति: भाजपा के साथ कांग्रेस नहीं, ‘आप’ की सेटिंग है राजेंद्र पाल गौतम

भाजपा के साथ कांग्रेस नहीं, ‘आप’ की सेटिंग है  राजेंद्र पाल गौतम
कांग्रेस और भाजपा के बारे में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के "प्रेमी-प्रेमिका" वाले बयान पर कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल गौतम ने जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल की सेटिंग भाजपा के साथ है, यह जगजाहिर है।

नई दिल्ली, 3 जुलाई (आईएएनएस)। कांग्रेस और भाजपा के बारे में आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के "प्रेमी-प्रेमिका" वाले बयान पर कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल गौतम ने जोरदार पलटवार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि केजरीवाल की सेटिंग भाजपा के साथ है, यह जगजाहिर है।

केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर मिलीभगत का आरोप लगाया और कहा कि दोनों छिप-छिपकर मिलते हैं। इनसे बचकर रहना है। ये बहुत खतरनाक हैं।

इस बयान पर कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल गौतम ने गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि पहले अरविंद केजरीवाल को अपने 2011 के आंदोलन पर गौर करना चाहिए। असल में वह किसका आंदोलन था। वह आरएसएस समर्थित आंदोलन था, कांग्रेस को गिराने की साजिश थी। देश के कॉरपोरेट फंडर्स के जरिए सभी टीवी चैनलों पर मनगढ़ंत कहानियां चलवाई गईं, जिससे पूरे देश में ऐसा माहौल बन गया कि पूरी यूपीए सरकार भ्रष्ट है।

उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने जब 49 दिनों की सरकार से इस्तीफा दिया तब कहा था कि वह लोकपाल बिल लाना चाहते हैं और कांग्रेस साथ नहीं दे रही है। साल 2015 के विधानसभा चुनाव में 70 विधानसभा सीट में से 67 सीट इनके खाते में गई। केजरीवाल तब लोकपाल बिल लेकर क्यों नहीं आए। भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करने वाले केजरीवाल आज खुद भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। कालेधन के मुद्दे पर उनकी जुबान नहीं खुलती है। उन्होंने कहा, "भाजपा के साथ कांग्रेस की नहीं आप की सेटिंग है।"

एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि कांवड़ रूट पर दुकानदारों से पैंट उतारने को कहा जा रहा है। जब इस पर कांग्रेस नेता से प्रतिक्रिया मांगी गई तो उन्होंने कहा कि सरकार को ऐसा आदेश नहीं निकालना चाहिए, जिसमें दुकानदारों को अपनी जाति के बारे में बताना पड़े। भाजपा का जो दोहरा चरित्र है, यह ज्यादा दिन तक चलने वाला नहीं है। जनता जवाब देगी।

नेशनल हेराल्ड मामले में उन्होंने कहा कि एजेंसी अपनी शक्तियों का गलत इस्तेमाल कर रही है। ईडी सिर्फ विपक्षी दलों के नेताओं पर कार्रवाई करती है, सत्ता पक्ष के नेताओं पर कभी कार्रवाई नहीं होती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 July 2025 8:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story