राजनीति: मेरे ऊपर सिर्फ अमृतसर की जनता का एहसान, किसी नेता का नहीं कुंवर विजय प्रताप

अमृतसर, 3 जुलाई (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी (आप) ने अमृतसर नॉर्थ से विधायक और पूर्व आईपीएस अधिकारी कुंवर विजय प्रताप सिंह को पार्टी से निलंबित कर दिया। उनके निलंबन के बाद पहली बार कांग्रेस के विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने अमृतसर में कुंवर विजय प्रताप सिंह से मुलाकात की और पंजाब की भगवंत मान सरकार पर जमकर निशाना साधा। दोनों नेताओं की इस मुलाकात ने पंजाब की राजनीति में नई हलचल पैदा कर दी है।
कुंवर विजय प्रताप सिंह ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत में कहा कि उनकी खैरा से यह मुलाकात पूरी तरह निजी थी। उन्होंने स्पष्ट किया कि उन्हें अब तक पार्टी से निष्कासन संबंधित कोई आधिकारिक नोटिस प्राप्त नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं अमृतसर नॉर्थ की जनता द्वारा चुना गया हूं और मुझे किसी नेता के नाम पर वोट नहीं मिले। मेरे ऊपर केवल जनता का एहसान है, किसी नेता का नहीं।
वहीं, कांग्रेसी विधायक सुखपाल सिंह खैरा ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि जिस तरह से कुंवर विजय प्रताप सिंह को पार्टी से निकाला गया, वो इस बात के संकेत हैं कि आम आदमी पार्टी अब उन लोगों को बर्दाश्त नहीं कर सकती, जो सच बोलते हैं और पंजाब के मुद्दों पर सवाल उठाते हैं। उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल तानाशाह बन चुके हैं और उनकी पार्टी लोकतंत्र से बहुत दूर जा चुकी है।
उन्होंने भ्रष्टाचार केस में बर्खास्त पूर्व मंत्री विजय सिंगला का हवाला देते हुए कहा कि जिसे भ्रष्टाचार के आरोप में निकाला गया, उनके खिलाफ तीन साल में कोई चालान पेश नहीं हुआ, उल्टा उन्हें फिर से पार्टी में शामिल कर लिया गया। यह दोहरा रवैया आम आदमी पार्टी की गिरती साख को दिखाता है। खैरा ने कुलदीप सिंह धालीवाल पर तीखी टिप्पणी करते हुए कहा कि वे मंत्री बनने के लायक ही नहीं थे और उन्हें पहले ही इस्तीफा दे देना चाहिए था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   3 July 2025 8:45 PM IST