राजनीति: नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी प्रदीप कुमार सिंह

नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी  प्रदीप कुमार सिंह
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आगामी बिहार चुनाव अकेले लड़ने के ऐलान पर भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए सरकार बनने का दावा किया।

पटना, 3 जुलाई (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के आगामी बिहार चुनाव अकेले लड़ने के ऐलान पर भाजपा सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने राज्य में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर एनडीए सरकार बनने का दावा किया।

प्रदीप कुमार सिंह ने गुरुवार को समाचार एजेंसी आईएएनएस से कहा, "अरविंद केजरीवाल और लालू यादव में क्या फर्क है? लोकतंत्र में चुनाव लड़ना सभी का अधिकार है। वे लड़ते रहें चुनाव, लेकिन मैं इतना कह देता हूं बिहार में एनडीए की सरकार है, साथ ही देश में भी हमारी सरकार है। बिहार और देश दोनों विकास की दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। बिहार में फिर से एक बार नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनेगी।"

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घाना का सर्वोच्च सम्मान दिए जाने पर भाजपा सांसद ने कहा, "नरेंद्र मोदी देश के प्रधानमंत्री तो हैं ही, विश्व के भी बड़े नेता हैं। पीएम मोदी ने जो काम किया है, आज पूरी दुनिया उसकी चर्चा कर रही है। वह ग्लोबल लीडर हैं। उन्होंने देश को दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना दिया और अब तीसरी अर्थव्यवस्था की ओर अग्रसर हैं। जो काम करेगा, उसका नाम होगा और पीएम मोदी ने काम किया है।"

बिहार में असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी 'ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन' (एआईएमआईएम) और चंद्रशेखर की 'आजाद समाज पार्टी' के गठबंधन में चुनाव लड़ने के सवाल पर भाजपा नेता अनिल शर्मा ने कहा, "बिहार में चाहे चंद्रशेखर आएं या ओवैसी आ जाएं, बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। बिहार के लोग भी महाराष्ट्र, हरियाणा और पूरे देश के लोगों की तरह इस बात को समझ चुके हैं कि अगर भाजपा सशक्त नहीं हुई और एनडीए की सरकार नहीं बनी तो वह दिन दूर नहीं जब भारत में भी बांग्लादेश की तरह हिंदुओं पर अत्याचार होगा। मंदिर तोड़े जाएंगे, अराजकता का माहौल होगा। इसलिए अगर देश में लोकतंत्र को कायम रखना है, देश में सामाजिक समरसता को बनाए रखना है तो उसका मूल आधार एनडीए सरकार होगी। यह भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार होगी।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 July 2025 9:53 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story