राजनीति: राहुल गांधी को उन राज्यों पर भी शक होना चाहिए जहां कांग्रेस की सरकार है एसपी सिंह बघेल

राहुल गांधी को उन राज्यों पर भी शक होना चाहिए जहां कांग्रेस की सरकार है  एसपी सिंह बघेल
केंद्रीय राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर गुरुवार को जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद को शक करने की आदत पड़ गई है। वह जब चुनाव हारते हैं तो चुनाव आयोग और ईवीएम पर शक करते हैं। लेकिन, वहां शक नहीं करते हैं जहां कांग्रेस की सरकार है। उन्हें वहां भी शक करना चाहिए कि कैसे तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई। क्या इन राज्यों में ईवीएम और चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली ठीक थी।

लखनऊ, 3 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्रीय राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर गुरुवार को जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सांसद को शक करने की आदत पड़ गई है। वह जब चुनाव हारते हैं तो चुनाव आयोग और ईवीएम पर शक करते हैं। लेकिन, वहां शक नहीं करते हैं जहां कांग्रेस की सरकार है। उन्हें वहां भी शक करना चाहिए कि कैसे तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बन गई। क्या इन राज्यों में ईवीएम और चुनाव आयोग की कार्यप्रणाली ठीक थी।

केंद्रीय राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने राहुल गांधी के उस बयान पर पलटवार किया है, जिसमें उन्होंने बिहार के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग की मतदाता सूची पुनरीक्षण पर सवाल उठाए।

उन्होंने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में कहा कि हर चुनाव में ये लोग ईवीएम और चुनाव आयोग की आलोचना करते हैं। आयोग में कोई गड़बड़ी नहीं है, यह एक संवैधानिक संस्था है। आयोग की कार्यप्रणाली और ईवीएम से हुए चुनाव में तीन बार दिल्ली में केजरीवाल की सरकार बनी। दो बार पूर्ण बहुमत से एक बार कांग्रेस के समर्थन से बनी। उत्तर प्रदेश में मायावती (बहुजन समाज पार्टी) और अखिलेश यादव (समाजवादी पार्टी) की सरकार बनी। पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार ईवीएम से हुए वोटिंग के आधार पर बनी। तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनी। कांग्रेस का शुरू से ही रोना रहा है जब उनकी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता है तो वे ईवीएम को दोषी ठहराते हैं। अगर राहुल गांधी को दोषी ठहराना है तो उन्हें उन राज्यों की सरकारों को भी दोषी ठहराना चाहिए, जहां कांग्रेस की सरकार चल रही है।

समाजवादी पार्टी के नेता एस.टी. हसन की ओर से मुजफ्फरनगर में कांवड़ यात्रा से पहले ढाबे पर काम करने वाले कर्मचारी के कपड़े उतरवाकर चेकिंग करने के मामले में दिए गए विवादित बयान पर केंद्रीय राज्य मंत्री एस.पी. सिंह बघेल ने कहा कि पहलगाम की घटना की तुलना कांवड़ यात्रा की "सावधानियों" से करना पूरी तरह से निराधार है। ऐसे बयान देने वाले लोग कांवड़ यात्रा के खिलाफ झूठी बातें फैलाकर अपने हितों के लिए मुस्लिम समूहों को खुश करने और एकजुट करने की कोशिश कर रहे हैं। सनातन बहुत लिबरल है, इसीलिए कोई भी इस तरह के बयान दे सकता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   3 July 2025 11:11 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story