राजनीति: बिहार में बनेगी एनडीए सरकार, ओवैसी से महागठबंधन को फायदा नहीं ज्ञानेश्वर पाटिल

बुरहानपुर, 4 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार विधानसभा चुनाव में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) ने महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई है। एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार में पार्टी के इकलौते विधायक अख्तरुल ईमान के राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रमुख लालू यादव को चिट्ठी लिखकर महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा जताई है। इसको लेकर भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने महागठबंधन पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में एक बार फिर एनडीए की सरकार बनेगी। असदुद्दीन ओवैसी से महागठबंधन को फायदा नहीं होगा।
भाजपा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहा कि ओवैसी चाहे जितनी भी कोशिश कर लें, कुछ होने वाला नहीं है। बिहार में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनने जा रही है। प्रदेश की जनता अब भलीभांति समझ चुकी है कि विकास और स्थिरता की गारंटी सिर्फ एनडीए ही दे सकती है।
राष्ट्रीय जनता दल (राजद) को घेरते हुए भाजपा सांसद पाटिल ने कहा कि लालू यादव की पार्टी अंदरूनी तौर पर काफी कमजोर हो चुकी है। एआईएमआईएम का समर्थन उन्हें कोई वास्तविक ताकत नहीं देगा। उन्होंने इसे 'राजनीतिक मजबूरी का गठजोड़' बताते हुए कहा कि यह जनता के बीच प्रभाव नहीं छोड़ पाएगा। बिहार की जनता अब पुराने जातिवादी और तुष्टिकरण की राजनीति में फंसने वाली नहीं है। वो विकास और सुशासन को प्राथमिकता देते हैं, जो केवल एनडीए के जरिए संभव है। एनडीए की सरकार एक बार फिर सत्ता में लौटेगी। एआईएमआईएम की चिट्ठी हो या लालू का गठबंधन, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
बता दें कि ओवैसी की पार्टी ने बिहार विधानसभा चुनाव से पहले खुद को इंडिया ब्लॉक में शामिल होने की इच्छा जताई है। बिहार प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान ने इस संबंध में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव को पत्र लिखकर महागठबंधन में शामिल किए जाने की मांग की है।
अख्तरुल ईमान ने लालू यादव को लिखे पत्र में इस बात का जिक्र किया कि बिहार की राजनीति में हमारी पार्टी 2015 से सक्रिय भूमिका निभा रही है। उन्होंने कहा कि हमारी कोशिश रही है कि चुनाव में सेक्युलर वोटों का बंटवारा ना हो। हम मानते हैं कि सेक्युलर वोटों का विभाजन सांप्रदायिक शक्तियों को सत्ता में आने का मौका देता है। इसी को देखते हुए एआईएमआईएम महागठबंधन में शामिल होने की इच्छा रखती है। हालांकि, यह पहले सफल नहीं हो पाया, लेकिन अब 2025 में विधानसभा चुनाव से पहले हमारी पार्टी चाहती है कि हमें महागठबंधन में शामिल किया जाए।
उन्होंने भरोसा जताया कि अगर सभी दल एक साथ आकर विधानसभा चुनाव लड़ते हैं तो सेक्युलर वोटों का विभाजन रोका जा सकता है और बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   4 July 2025 5:52 PM IST