राजनीति: राजद का दरवाजा बिना लाभ लिए किसी के लिए नहीं खुलता नीरज कुमार

राजद का दरवाजा बिना लाभ लिए किसी के लिए नहीं खुलता  नीरज कुमार
सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की ओर से बिहार चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के मुखिया लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखे जाने पर जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राजद का दरवाजा बिना लाभ लिए किसी के लिए नहीं खुलता है। ओवैसी को इस बात की जानकारी होनी चाहिए।

पटना, 4 जुलाई (आईएएनएस)। सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की ओर से बिहार चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल(राजद) के मुखिया लालू प्रसाद यादव को पत्र लिखे जाने पर जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि राजद का दरवाजा बिना लाभ लिए किसी के लिए नहीं खुलता है। ओवैसी को इस बात की जानकारी होनी चाहिए।

बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव में सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम इंडी अलायंस के साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहती है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल ईमान की ओर से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमो लालू यादव को पत्र भेजकर गठबंधन में शामिल किए जाने की बात कही गई है। ओवैसी की पार्टी की ओर से राजद सुप्रीमो को मिले इस पत्र पर बिहार में सियासत तेज हो गई है।

जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता नीरज कुमार ने ओवैसी पर तंज कसते हुए कहा कि कल तक कहते थे कि राजद ने हमारे 4 विधायकों को तोड़ा। 40 सीट जीतने का दावा करने वाली पार्टी अब लालू प्रसाद यादव की शरण में है। समय बदल रहा है, कल तक जिसे गाली दे रहे थे आज उसी से गले लगाना चाहते हैं।

नीरज कुमार ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की। उन्होंने कहा कि ओवैसी को यह पता होना चाहिए कि बिना किसी लाभ के लालू प्रसाद यादव किसी पार्टी के लिए अपने दरवाजे नहीं खोलते हैं। बिहार का मुसलमान जानता है कि नीतीश कुमार की सरकार में वह सुरक्षित हैं। यहां के मुसलमानों ने लालू प्रसाद यादव का कार्यकाल भी देखा है, जब सीतामढ़ी में 48 मुसलमानों को मार दिया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। उनके कार्यकाल में 12 सांप्रदायिक दंगे हुए। नीतीश कुमार के 20 साल के शासन में ऐसी व्यवस्था स्थापित की गई कि अगर कोई अल्पसंख्यकों को बुरी नजर से देखेगा तो उससे कानून सख्ती से हिसाब लेगा।

बिहार में इंडी अलायंस के साथ गठबंधन पर ओवैसी ने कहा कि अभी कुछ भी कहना थोड़ी जल्दबाजी होगी। हमारी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बात कर रहे हैं। एक चीज साफ है कि हमारी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव मैदान में उतरेगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 July 2025 7:22 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story