राजनीति: बिहार 'किसान सम्मान निधि' से लाभान्वित हो रहे वैशाली के किसान, पीएम मोदी का जताया आभार

बिहार  किसान सम्मान निधि से लाभान्वित हो रहे वैशाली के किसान, पीएम मोदी का जताया आभार
केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से देश के आम जनमानस एवं गरीब तबके को ध्यान में रखकर कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। 'पीएम किसान सम्मान निधि योजना' पीएम मोदी के महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है, जिससे वैशाली के किसान भी लाभान्वित हो रहे हैं।

वैशाली, 4 जुलाई (आईएएनएस)। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की तरफ से देश के आम जनमानस एवं गरीब तबके को ध्यान में रखकर कई जनकल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। 'पीएम किसान सम्मान निधि योजना' पीएम मोदी के महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है, जिससे वैशाली के किसान भी लाभान्वित हो रहे हैं।

बिहार के वैशाली के रहने वाले किसान सुरेंद्र देव पीएम मोदी के महत्वाकांक्षी योजना 'पीएम किसान सम्मान निधि' से लाभान्वित हो रहे हैं। किसान सुरेंद्र देव ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए इस योजना की तारीफ की। साथ ही उन्होंने केंद्र सरकार और विशेष तौर पर पीएम मोदी का आभार जताया। दशकों से खेती करने वाले लाभार्थी ने बताया कि योजना से मिलने वाले पैसे बहुत फायदेमंद साबित हो रहे हैं। खेतों में फसलों की पैदावार पहले की तुलना में दो से ढाई गुना बढ़ गई है।

वैशाली के लाभार्थी सुरेंद्र देव ने बताया, "किसान सम्मान निधि से हमारी बहुत प्रगति हुई है। पहले की तुलना में फसलों की पैदावार दो से ढाई गुना बढ़ी है, इसमें कोई दो राय नहीं है। मैं खेतों में ज्यादातर जैविक खाद्य के रूप में गोबर का उपयोग करता हूं, रासायनिक खाद्य का उपयोग कम करता हूं। प्राकृतिक खेती का बहुत ध्यान देता हूं।"

उन्होंने बताया, "हम पिछले 40 सालों से खेती का काम कर रहे हैं। खेतों में पानी पहुंचाने की व्यवस्था पहले ही हो चुकी थी, पहले कोई पूंजी नहीं मिलती थी, लेकिन जब योजना के अंतर्गत पूंजी मिल रही है, तो हमारी काफी प्रगति हुई है। यह योजना बहुत ही कल्याणकारी है। मैं पीएम मोदी को इसके लिए धन्यवाद देता हूं।"

उल्लेखनीय है कि 'प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि' से देशभर के किसान लाभान्वित हो रहे हैं। इस योजना से मिलने वाले पैसे गरीब किसानों को आर्थिक संबल और सम्मान दिला रहे हैं। सर्वप्रथम छह वर्ष पूर्व 24 फरवरी 2019 में उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले से इस योजना की पहली किस्त किसानों के खाते में डाले गए थे। इस योजना के अंतर्गत किसानों के खाते में प्रतिवर्ष 6,000 रुपए (दो-दो हजार की तीन किश्त के रूप में) दी जाती है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   4 July 2025 10:58 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story