राजनीति: नरेश टिकैत के सुझाव को विवादित बयान बनाना मुनासिब नहीं, सामाजिक सौहार्द जरूरी अफजाल अंसारी

नरेश टिकैत के सुझाव को विवादित बयान बनाना मुनासिब नहीं, सामाजिक सौहार्द जरूरी  अफजाल अंसारी
समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने मऊ सदर सीट से बृजेश सिंह के चुनाव लड़ने, कांवड़ यात्रा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भविष्य को लेकर शनिवार को बात की।

गाजीपुर, 5 जुलाई (आईएएनएस)। समाजवादी पार्टी के सांसद अफजाल अंसारी ने मऊ सदर सीट से बृजेश सिंह के चुनाव लड़ने, कांवड़ यात्रा और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के भविष्य को लेकर शनिवार को बात की।

अफजाल अंसारी ने भारतीय किसान यूनियन के नेता नरेश टिकैत के कांवड़ यात्रा पर दिए बयान पर कहा कि कांवड़ यात्रा लोगों की आस्था का प्रतीक है और यह पूरे सावन मास चलती है। सरकार का दायित्व है कि इस दौरान सभी जरूरी प्रबंध किए जाएं।

उन्होंने कहा, "टिकैत साहब का कोई सुझाव हो तो उसे सुनना चाहिए, लेकिन हर मुद्दे को विवादित बनाना उचित नहीं। धार्मिक आयोजनों को विवादों से दूर रखकर सामाजिक सौहार्द बनाए रखना चाहिए।"

मऊ सदर सीट से बृजेश सिंह के चुनाव लड़ने की संभावना पर अफजाल अंसारी ने कहा कि इस मामले में अपील का प्रावधान है और अब्बास अंसारी ने भी अपील दायर की है। इस मामले की सुनवाई होनी है। निर्णय का इंतजार कीजिए। हमें पूरी उम्मीद है कि अब्बास को जमानत मिलेगी और उनकी सजा भी निलंबित होगी।

उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, "लोकतंत्र में चुनाव की प्रक्रिया तब तक शुरू नहीं होती, जब तक अधिसूचना जारी न हो।"

इस दौरान अफजाल अंसारी ने बृजेश सिंह से जुड़े मीडिया के सवालों पर तंज कसा। उन्होंने मीडिया पर तंज कसते हुए कहा, "आप लोग क्यों परेशान हैं? जिस विभूति का नाम आप ले रहे हैं, उन्हें मीडिया जगत का राष्ट्रीय अध्यक्ष घोषित कर दीजिए।"

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पद से हटाए जाने की अटकलों पर अफजाल अंसारी ने कहा कि सूचना विभाग में बड़े पैमाने पर बदलाव हुए हैं, जिसके पीछे कई रहस्य सामने आए हैं। विभाग के प्रमुख पर गंभीर आरोप हैं और एक भगोड़े की कमाई का पैसा भी उनके फर्म में लगा है। इन परिवर्तनों के कारण ही यह खबर चल रही है कि सीएम योगी को बदला जा सकता है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   5 July 2025 10:28 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story