राजनीति: पंजाब विधानसभा के स्पीकर ने स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था, कुंवर विजय प्रताप पर टिप्पणी से किया इनकार

अमृतसर, 6 जुलाई (आईएएनएस)। आम आदमी पार्टी के नेता और पंजाब विधानसभा के स्पीकर कुलतार सिंह संधवा रविवार को सचखंड श्री हरमंदिर साहिब (स्वर्ण मंदिर) पहुंचे, जहां उन्होंने मत्था टेका और लोगों की भलाई के लिए प्रार्थना की। उन्होंने कहा, "आज हमें उनके दिव्य दर्शन का अवसर मिला, इसके लिए हम ईश्वर का धन्यवाद करते हैं। साथ ही हमें संगत के दर्शन करने का भी अवसर मिला।" श्री हरमंदिर साहिब को दरबार साहिब के नाम भी जाना जाता है।
कुलतार सिंह संधवा ने कहा कि श्री गुरु रामदास के आगामी शहीदी दिवस और अमृतसर शहर की स्थापना के शताब्दी समारोह को लेकर धार्मिक संस्थाओं एवं बुद्धिजीवियों की राय से बड़े स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही उन्होंने वाहेगुरु के दर्शन और दीदार के लिए उनका शुक्रिया अदा किया।
विधानसभा स्पीकर ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "हमने पंजाब और देश की मानवता के कल्याण और कला की उन्नति के लिए प्रार्थना की है।" जब उनसे विधायक कुंवर विजय प्रताप को पार्टी से निकाले जाने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ये राजनीतिक मुद्दे स्पीकर के अधिकार क्षेत्र से बाहर हैं। मुझे इस मुद्दे पर बोलने की अनुमति नहीं है।
उल्लेखनीय है कि इससे पहले आम आदमी पार्टी ने अपने विधायक कुंवर विजय प्रताप सिंह को पांच साल के लिए पार्टी से सस्पेंड कर दिया था। कुंवर विजय प्रताप सिंह अमृतसर नॉर्थ से विधायक हैं। उन पर अनुशासनहीनता और पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया की गिरफ्तारी को लेकर अपनी ही पार्टी पर सवाल उठाए थे।
कुंवर विजय प्रताप सिंह मूलरूप से बिहार के रहने वाले हैं। वह पंजाब कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं। उन्होंने बतौर आईपीएस अमृतसर जोन के सीमावर्ती जिलों में शानदार काम किया, जिसके लिए वह राष्ट्रपति पदक से भी सम्मानित हो चुके हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 July 2025 10:45 PM IST