राष्ट्रीय: हिमाचल प्रदेश बाढ़ से हुए नुकसान पर बोले जयराम ठाकुर, केंद्र से आएगी मदद

मंडी, 6 जुलाई (आईएएनएस)। हिमाचल प्रदेश में आई बाढ़ ने जमकर तबाही मचाई, जिससे लोगों के घर-मकानों को काफी नुकसान हुआ। इस विषय पर पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी जिले में जो आपदा आई है, उसके लिए केंद्र सरकार से जल्द ही मदद मिलेगी, लेकिन उससे पहले प्रदेश सरकार को चाहिए कि यहां राहत कार्यों में और तेजी लाए।
जयराम ठाकुर ने रविवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वह लगातार पीएमओ के संपर्क में हैं और कई केंद्रीय मंत्रियों से भी इस विषय पर वार्ता हुई है। केंद्र सरकार ने हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया है और यह मदद जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि अब मौसम भी साथ दे रहा है तो ऐसे में प्रदेश सरकार को भी राहत कार्यों में तेजी लाने की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि जो दूर दराज के इलाके हैं, वहां पर जल्द से जल्द राशन और अन्य राहत सामग्री पहुंचाने की जरूरत है। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रदेश सरकार पूरी गंभीरता से काम करते हुए राहत कार्यों में तेजी लाएगी। सराज, नाचन और करसोग में अभी भी 45 से अधिक लोग लापता हैं। सराज से अब तक 11 शव बरामद कर लिए गए हैं। यह आंकड़ा अभी और बढ़ेगा।
जयराम ठाकुर ने भाजपा सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत के दौरे को लेकर कहा कि वह जनप्रतिनिधि के नाते जनता का दुख-दर्द साझा करने आई थीं। सांसद के पास ऐसा कोई प्रावधान नहीं होता कि वो कोई घोषणा कर सके, लेकिन उन्होंने सांसद निधि के माध्यम से मदद करने की बात कही। कंगना ने कहा कि जो भी सांसद निधि प्राप्त होगी, उसे बाढ़ प्रभावित इलाकों में खर्च करके राहत कार्यों में तेजी लाने का प्रयास किया जाएगा।
जयराम ठाकुर ने बताया कि थुनाग और लंबा थाच तक सड़क सुविधाएं बहाल हो गई हैं, लेकिन इससे आगे सड़क मार्ग बहाल करने में अभी और समय लग सकता है। सड़क के साथ अन्य व्यवस्थाएं भी बहाल हो रही हैं। अब मोबाइल कनेक्टिविटी भी बहाल हो गई है। नुकसान बहुत ज्यादा हुआ है, जिसका अभी अंदाजा लगा पाना मुश्किल है।
उन्होंने बताया कि बतौर विधायक उन्होंने भी अपना कैंप ऑफिस थुनाग में ही शिफ्ट कर दिया है और वे यहीं से सारी व्यवस्थाओं का संचालन कर रहे हैं।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   6 July 2025 11:46 PM IST