अपराध: बिहार मुजफ्फरपुर में घर में घुसकर जूनियर इंजीनियर की चाकू गोदकर हत्या

मुजफ्फरपुर, 7 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार में लगातार कानून व्यवस्था की स्थिति को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस बीच, मुजफ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र में सोमवार को तड़के एक जूनियर इंजीनियर की हत्या कर दी गई। चोरी करने के लिए घर में घुसे चोरों ने विरोध करने पर जूनियर इंजीनियर मोहम्मद मुमताज को चाकू से गोदकर मार डाला।
बताया जा रहा है कि मृतक वैशाली जिले के भगवानपुर प्रखंड में कार्यरत थे। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रामराजी रोड मुहल्ले में मोहम्मद मुमताज अपने घर में अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ थे। सुबह करीब तीन से चार बजे के बीच चोर खिड़की के रास्ते घर में घुसे और चोरी करने की कोशिश की। मोहम्मद मुमताज अलग कमरे में सोए थे जबकि उनकी पत्नी और बच्चे अलग कमरे में सो रहे थे।
इस बीच, मुमताज की नींद खुल गई और उन्होंने लूटपाट का विरोध किया। विरोध पर चोरों ने चाकू से गोदकर उनकी हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। बदमाशों ने घर में लगे सीसीटीवी के डीवीआर को भी तोड़ दिया है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे सिटी एसपी कोटा किरण कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। एफएसएल और टेक्निकल टीम भी घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि हत्या में प्रयुक्त चाकू को भी घटनास्थल से बरामद किया गया है। प्रथम दृष्टया मामला चोरी का ही प्रतीत हो रहा है, लेकिन पूरे मामले की जांच के बाद ही सही कारणों का पता चल सकेगा।
उन्होंने बताया कि संदिग्ध लोगों की पहचान की कोशिश की जा रही है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
--आईएएनएस
एमएनपी/एएस
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   7 July 2025 3:03 PM IST