राजनीति: मनोज काका की यूपी सरकार को सलाह, 'सरकार का कर्तव्य सभी धर्मों के प्रति समानता बनाए रखना'

उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है। इस बीच, समाजवादी पार्टी ने कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा से सवाल किया है। सपा प्रवक्ता मनोज काका ने कहा कि सरकार का कर्तव्य सभी धर्मों के प्रति समानता बनाए रखना है।

लखनऊ, 8 जुलाई (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा को लेकर बयानबाजी का दौर जारी है। इस बीच, समाजवादी पार्टी ने कांवड़ यात्रा को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा से सवाल किया है। सपा प्रवक्ता मनोज काका ने कहा कि सरकार का कर्तव्य सभी धर्मों के प्रति समानता बनाए रखना है।

मनोज काका ने मंगलवार को आईएएनएस से बातचीत में कहा, "भाजपा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को समझना चाहिए कि हमारे संविधान की प्रस्तावना में धर्मनिरपेक्षता का उल्लेख है। इसका मतलब है कि सरकार का कोई धर्म नहीं होता। सरकार का कर्तव्य सभी धर्मों के प्रति समानता बनाए रखना है। पिछले 9 साल से योगी आदित्यनाथ की सरकार है। मैं पूछता हूं कि पिछले साल कांवड़ यात्रा के दौरान कितने लोग करंट की चपेट में आकर मारे गए? हालांकि, आज के समय में किसी के कपड़े उतरवाकर उसकी पहचान का पता लगाने से ज्यादा जरूरी है कांवड़ियों की सुविधाओं पर ध्यान दिया जाए।"

उन्होंने आगे कहा, "हमारी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि कॉरिडोर बनाकर कांवड़ियों को सुविधा देनी चाहिए। साथ ही डीएम और एसपी समेत अधिकारियों को उनके भोजन और अन्य जरूरी इंतजामों की व्यवस्था करने के लिए लगाया जाना चाहिए। हम लोग चाहते हैं कि सभी धर्मों के लोगों को अच्छी से अच्छी सुविधा दी जाए, लेकिन सरकार ऐसा करने में फेल है। मैं पूछना चाहता हूं कि क्या कांवड़ियों से जुड़ी व्यवस्था की देखरेख अधिकारी कर रहे हैं या फिर धार्मिक पाखंडी देख रहे हैं? इस पर सरकार को जवाब देना चाहिए।"

जलालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा मामले पर सपा नेता मनोज काका ने कहा, "अगर प्रदेश में धर्मांतरण से जुड़े कोई भी मामले सामने आ रहे हैं, तो इसकी जिम्मेदारी सरकार की है। भाजपा की केंद्र और राज्य में सरकार है। इसके बावजूद धर्मांतरण के मामले सामने आना भाजपा की असफलता है और उनको इस बात को स्वीकार करना चाहिए।"

केंद्रीय अल्पसंख्यक मंत्री किरेन रिजिजू के अल्पसंख्यकों को लेकर दिए गए बयान पर सपा प्रवक्ता मनोज काका ने कहा, "देश में मुसलमान सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है और समाजवादी पार्टी किरेन रिजिजू से ये जानना चाहती है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उन्हें कितने टिकट देती है। भाजपा की 22 राज्यों में सरकार है, वहां मुसलमानों को कितने मंत्री पद दिए गए हैं? मुस्लिमों को राजनीतिक, शैक्षणिक और शासकीय रूप से हाशिए पर धकेला जा रहा है। अल्पसंख्यकों को मिलने वाली स्कॉलरशिप को बंद कर दिया गया है। अलीगढ़ में चार युवकों को गौमांस ले जाने के शक में मारा गया। सपा चाहती है कि देश के सभी राज्यों की सरकार नागरिकों के प्रति समता का व्यवहार रखें।"

सपा नेता ने व्यवसायी गोपाल खेमका को लेकर बिहार सरकार पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "एक तरफ बिहार की राजधानी पटना में गोपाल खेमका का शव पड़ा हुआ था, तो दूसरी तरफ वहां उत्सव चल रहा था। मैं भाजपा से सवाल पूछता हूं कि किस धर्म में लिखा है कि एक तरफ लाशें पड़ी हों और दूसरी तरफ आप धार्मिक उन्माद फैलाओ। बिहार में इस समय हत्याओं का दौर चल पड़ा है। हाल ही में जिस व्यापारी की हत्या हुई है, कुछ साल पहले उसके बेटे को भी मार दिया गया था।"

उन्होंने कहा, "तेजस्वी यादव इस समय बिहार के अंदर युवाओं के पलायन को रोकने और उनको रोजगार दिलाने के लिए काम कर रहे हैं। समाजवादी पार्टी तेजस्वी यादव के साथ पूरी तरह खड़ी है।"

वोटर लिस्ट मामले पर उन्होंने कहा, "मैं गिरिराज से यही कहूंगा कि अगर देश में घुसपैठ हो रही है तो उन्हें इसे लेकर अमित शाह से सवाल करने चाहिए। क्या वे देश के गृह मंत्री बनना चाह रहे हैं?"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 July 2025 2:39 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story