राजनीति: बिहार के पूर्णिया हत्याकांड पर सुप्रियो भट्टाचार्य का तंज, 'पहले वोटबंदी, अब वोटर्स की हत्या'

बिहार के पूर्णिया हत्याकांड पर सुप्रियो भट्टाचार्य का तंज, पहले वोटबंदी, अब वोटर्स की हत्या
बिहार के पूर्णिया में अंधविश्वास के कारण एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या ने सभी को झकझोर दिया है। विपक्षी पार्टियां कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साध रही हैं। इस मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा को घेरा।

रांची, 8 जुलाई (आईएएनएस)। बिहार के पूर्णिया में अंधविश्वास के कारण एक ही परिवार के पांच लोगों की निर्मम हत्या ने सभी को झकझोर दिया है। विपक्षी पार्टियां कानून-व्यवस्था को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साध रही हैं। इस मामले में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) के प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने भाजपा को घेरा।

जेएमएम प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, "जिस भी राज्य में शासन में भाजपा की थोड़ी भी हिस्सेदारी है, वहां आदिवासियों, दलितों और अल्पसंख्यकों पर नृशंस ढंग से अत्याचार किया जा रहा है। हमने मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान और गुजरात में भी यह देखा। बिहार में भी देख रहे हैं। बिहार की पूरी कानून-व्यवस्था भाजपा चला रही है।"

उन्होंने कहा, "इतनी नृशंस हत्या किसी ने नहीं सुनी होगी। एक जगह लोगों को मारा जाता है, दूसरी जगह जलाया जाता है और फिर तीसरी जगह लाश को फेंका जाता है। पूर्णिया पुलिस क्या कर रही थी। यह अचानक होने वाली हत्या नहीं थी, मतलब पुलिस जानती थी कि यह घटनाएं घट रही है। 4-5 घंटे तक यह चलता रहा और बिहार खासकर पूर्णिया पुलिस भाजपा के कहने पर कंबल ओढ़ी रही। वो इलेक्शन कमीशन के वोटर लिस्ट से उन्हें हटाएंगे, अगर फिर भी नहीं हट पाएं, तो जलाकर मार दो। पहले वोटबंदी अब वोटर्स की हत्या की जा रही है।"

उल्लेखनीय है कि बिहार के पूर्णिया जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के टेटगामा गांव में सोमवार को दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां अंधविश्वास की वजह से एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गई। परिवार के पांच लोगों को डायन के आरोप में पहले पीट-पीटकर मार डाला गया और फिर शव पर तेल डालकर जलाकर फेंक दिया गया।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 July 2025 10:43 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story