राष्ट्रीय: अबोहर मर्डर केस पुलिस मुठभेड़ में दो गैंगस्टर ढेर

अबोहर मर्डर केस  पुलिस मुठभेड़ में दो गैंगस्टर ढेर
पंजाब में फाजिल्का के अबोहर में सोमवार सुबह कारोबारी संजय वर्मा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। इस हत्‍याकांड के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस मुठभेड़ में हत्याकांड में शामिल दो गैंगस्टर, राम रतन और जसप्रीत सिंह मारे गए हैं।

पंजाब, 8 जुलाई (आईएएनएस)। पंजाब में फाजिल्का के अबोहर में सोमवार सुबह कारोबारी संजय वर्मा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्‍या कर दी गई थी। इस हत्‍याकांड के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। पुलिस मुठभेड़ में हत्याकांड में शामिल दो गैंगस्टर, राम रतन और जसप्रीत सिंह मारे गए हैं।

जांच में पता चला है कि इस हत्या की साजिश लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने रची थी। अभी लॉरेंस बिश्नोई गुजरात की जेल में बंद है। मुठभेड़ के दौरान एक वरिष्‍ठ कांस्‍टेबल मनिंदर सिंह घायल हो गए।

जानकारी के मुताबिक, पंजाब पुलिस की टीम गिरफ्तार गैंगस्टर राम रतन और जसप्रीत सिंह को हथियार बरामदगी के लिए ले जा रही थी। इसी दौरान तीन अज्ञात हमलावरों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर गैंगस्टर को छुड़ाने की कोशिश की। मारे गए गैंगस्टर ने शूटर्स को हथियार और अन्य मदद मुहैया कराई थी।

इस मुठभेड़ के दौरान सीनियर कांस्टेबल मनिंदर सिंह घायल हो गए। पुलिस को मौके से कई अहम सुराग मिले हैं। इस मामले में पुलिस की जांच जारी है और जल्द कई गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

बता दें कि अबोहर में कारोबारी संजय वर्मा की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई। तीन बदमाशों ने व्यवसायी जगत वर्मा के भाई संजय वर्मा पर शोरूम के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी। शोरूम के कर्मचारियों ने घायल कारोबारी को अस्पताल पहुंचाया, जहां उनकी मौत हो गई। वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए थे।

इस हत्‍याकांड की जिम्‍मेदारी लॉरेंस बिश्‍नोई गैंग ने ली थी। अनमोल बिश्‍नोई की डीपी लगी और आरजू बिश्‍नोई के नाम से एक सोशल मीडिया पोस्‍ट के जरिए इस हत्‍या की जिम्‍मेदारी ली गई थी।

सोशल मीडिया पोस्‍ट में बताया गया कि आखिर क्‍यों संजय वर्मा की हत्‍या की गई। साथ ही धमकी दी गई है कि जो भी हमारे दुश्मनों का साथ देगा या हमारे खिलाफ जाएगा, उसे मिट्टी में मिला देंगे।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   8 July 2025 11:04 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story