दुर्घटना: उत्तराखंड के धारचूला में फटा बादल, पुल बहने से गांवों का संपर्क टूटा

उत्तराखंड के धारचूला में फटा बादल, पुल बहने से गांवों का संपर्क टूटा
मानसून के दौरान उत्तराखंड में लगातार लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड की घटनाएं हो रही हैं, जिससे लोगों की जिंदगी बदहाल है। इसी तरह पिथौरागढ़ के धारचूला में बादल फटने के कारण कई गांवों का आपस में संपर्क टूट गया। धारचूला तहसील के दारमा वैली स्थित तीजम गांव में देर रात बादल फटने की घटना सामने आई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

पिथौरागढ़, 9 जुलाई (आईएएनएस)। मानसून के दौरान उत्तराखंड में लगातार लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड की घटनाएं हो रही हैं, जिससे लोगों की जिंदगी बदहाल है। इसी तरह पिथौरागढ़ के धारचूला में बादल फटने के कारण कई गांवों का आपस में संपर्क टूट गया। धारचूला तहसील के दारमा वैली स्थित तीजम गांव में देर रात बादल फटने की घटना सामने आई, जिससे पूरे इलाके में हड़कंप मच गया।

घटना मंगलवार रात करीब 12 बजे की बताई जा रही है। बादल फटने से तीजम गांव को मुख्य क्षेत्र से जोड़ने वाला लकड़ी का पुल बह गया, जिससे गांव का संपर्क पूरी तरह टूट गया है। राहत की बात यह है कि अब तक किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है।

हालांकि, बादल फटने के बाद से नदियों का जल स्तर तेजी से बढ़ा है, जिससे आसपास के गांवों में भी खतरे की आशंका जताई जा रही है। ग्रामीणों ने खुद अपने मोबाइल फोन से घटना के वीडियो बनाए और उन्हें प्रशासन तक पहुंचाया, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।

एक ग्रामीण ने वीडियो के जरिए वहां के हालात बताए। उन्होंने कहा, "एक पुल जो ग्रामीणों के लिए मुख्य रास्ता था, वो बहकर करीब आधा किलोमीटर दूर जा चुका है। ये पुल आसपास के कई गांवों को जोड़ता था, लेकिन बादल फटने की घटना के बाद सुबह यहां पुल नहीं दिखा।"

उन्होंने बताया कि इस पुल से काफी बच्चे दूसरे गांव में पढ़ने के लिए जाते थे। अन्य ग्रामीणों का भी यहां से आना-जाना होता है। फिलहाल यहां कोई दूसरा वैकल्पिक रास्ता नहीं है।

प्रशासन से मांग करते हुए ग्रामीण ने कहा, "हम शासन-प्रशासन से गुजारिश करते हैं कि कैसे भी करके यहां के लोगों के लिए हेली की व्यवस्था की जाए।"

फिलहाल हालात की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन अलर्ट मोड में है। आपदा प्रबंधन विभाग ने घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम को मौके के लिए रवाना कर दिया है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   9 July 2025 11:37 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story