राजनीति: 'उदयपुर फाइल्स' पर बोले मदन राठौड़, फिल्म बनाने और कोर्ट जाने का अधिकार सभी को है

जोधपुर, 9 जुलाई (आईएएनएस)। फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' पर हो रही राजनीतिक बयानबाजी के बीच भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने बुधवार को प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि फिल्म बनाना और कोर्ट जाना सभी का अधिकार है।
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ बुधवार को जोधपुर दौरे पर पहुंचे। इस दौरान सर्किट हाउस में पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के पिता के देहांत पर संवेदनाएं व्यक्त कीं। साथ ही प्रदेश में हुए प्लेन हादसे में पायलट और को-पायलट की मौत पर भी दुख व्यक्त किया।
वहीं, फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' पर हो रही राजनीतिक बयानबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा, "मौलिक अधिकार सभी को प्राप्त है। फिल्म बनाने का अधिकार सभी को है, कोर्ट में जाने का अधिकार भी सभी को है। इसका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है, यदि विरोध होता है तो राज्य सरकार का काम है, कानून व्यवस्था बनाए रखना।"
महाराष्ट्र में भाषा विवाद पर हो रही राजनीति को लेकर उन्होंने कहा, "भाषा संदेश के आदान-प्रदान का माध्यम है। मूक-बधिर भी अपना संदेश इशारों से एक-दूसरे को देते हैं। ऐसे में भाषा के आधार पर झगड़ा उचित नहीं है।"
उन्होंने बताया कि भाषा विवाद के कारण मारपीट के वीडियो सामने आने के बाद महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री से बात की और ऐसी घटनाओं पर कड़ी कार्रवाई की मांग की थी।
एसआई भर्ती से जुड़े सवाल पर राठौड़ ने कहा, "जो पढ़ाई कर सही तरीके से चयनित हुए हैं, उनका हक क्यों मारा जाए? एक भी निर्दोष को सजा नहीं मिलनी चाहिए, और जो दोषी है, उसे छोड़ा नहीं जाना चाहिए।"
पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भजन लाल शर्मा को 'पंडित' कहने पर राठौड़ ने कहा कि पंडित विद्वता की पहचान है। अशोक गहलोत ने तो सचिन पायलट को भी नकारा-निकम्मा कहा था।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 July 2025 10:15 PM IST