राजनीति: पंजाब में लैंड पूलिंग पॉलिसी के जरिए किसानों की जमीन लूटने की साजिश तरुण चुघ

अमृतसर, 9 जुलाई (आईएएनएस)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने बुधवार को अमृतसर में किसान नेताओं से मुलाकात के दौरान पंजाब की भगवंत मान सरकार की लैंड पूलिंग पॉलिसी पर निशाना साधा।
उन्होंने इसे 'जमीन लूट योजना' करार देते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी (आप) सरकार दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इशारे पर पंजाब के किसानों की जमीन हड़पने की साजिश रच रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब सरकार बिना किसानों की सहमति के करीब 50,000 एकड़ जमीन अधिग्रहण करने की तैयारी कर रही है।
उन्होंने कहा, "यह लैंड पूलिंग पॉलिसी नहीं, बल्कि किसानों की जमीन की दिनदहाड़े लूट है। सरकार आनंदपुर साहिब से लेकर फिरोजपुर और अमृतसर तक नक्शे बनाकर किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा करना चाहती है।"
उन्होंने दावा किया कि सरकार काल्पनिक कॉलोनियां बनाने के नाम पर अधिसूचनाएं जारी कर रही है, जिसका असली मकसद किसानों की जमीन हड़पना है। भाजपा ने इस नीति का पुरजोर विरोध किया है। हमारी पार्टी लोकतांत्रिक तरीके से इसका विरोध करेगी और जरूरत पड़ने पर अदालत का रुख भी करेगी। हम किसी भी हालत में पंजाब के किसानों की जमीन पर जबरन कब्जा नहीं होने देंगे।
उन्होंने अरविंद केजरीवाल के शासन मॉडल पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "केजरीवाल मॉडल भ्रष्टाचार, अराजकता और जनता के टैक्स के पैसे की लूट का प्रतीक है। दिल्ली में 10 साल के शासन में न नए अस्पताल बने, न कॉलेज और न ही उद्योग स्थापित हुए। अब वही मॉडल पंजाब में लागू कर भगवंत मान सरकार राज्य की कमर तोड़ रही है।"
उन्होंने कहा, "पहले भी बस्तियां तो बन गईं, लेकिन कोई बसा नहीं। नई एलडीपी का भी यही हश्र होगा। हमारी मांग है कि सरकार कोई भी योजना लागू करने से पहले किसानों से सलाह करे। मैं किसानों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि हम उनके साथ खड़े हैं और उनके अधिकारों के लिए लड़ाई लड़ेंगे। हम पंजाब की जमीन की रक्षा के लिए हर संवैधानिक हथियार का इस्तेमाल करेंगे।"
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   9 July 2025 10:59 PM IST