राजनीति: पंजाब विधानसभा सत्र जल अधिकारों और नए विश्वविद्यालयों को लेकर सरकार पेश करेगी अहम बिल

पंजाब विधानसभा सत्र जल अधिकारों और नए विश्वविद्यालयों को लेकर सरकार पेश करेगी अहम बिल
पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन आम आदमी पार्टी सरकार अहम बिल पेश करने जा रही है। पंजाब के वित्त मंत्री और वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने जानकारी दी कि शुक्रवार को सत्र में जल संसाधन मंत्री वीरेंद्र गोयल पंजाब के अधिकारों को लेकर सरकार का पक्ष सदन में रखेंगे।

चंडीगढ़, 11 जुलाई (आईएएनएस)। पंजाब विधानसभा के विशेष सत्र के दूसरे दिन आम आदमी पार्टी सरकार अहम बिल पेश करने जा रही है। पंजाब के वित्त मंत्री और वरिष्ठ कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने जानकारी दी कि शुक्रवार को सत्र में जल संसाधन मंत्री वीरेंद्र गोयल पंजाब के अधिकारों को लेकर सरकार का पक्ष सदन में रखेंगे।

कैबिनेट मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने कहा, "सत्र में जल संसाधन मंत्री वीरेंद्र गोयल प्रस्ताव रखेंगे कि किस तरह भारत सरकार ने बीबीएमबी (भाखड़ा ब्यास मैनेजमेंट बोर्ड) के माध्यम से पंजाब के जल अधिकारों को लूटने की कोशिश की। हम सदन में इस बारे में बताएंगे।" मंत्री ने कहा कि हमने एक बूंद पानी भी बाहर नहीं जाने दिया। हालांकि, मानवीय आधार पर हमने 4 हजार क्यूसेक पानी जरूर दिया।

हरपाल सिंह चीमा ने कहा कि पंजाब में दो नए विश्वविद्यालयों (रियात और सीजीसी यूनिवर्सिटी) की स्थापना के लिए दो प्रस्ताव विधानसभा में पेश किए जाएंगे। पंजाब शॉप एंड कमर्शियल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट-2025 का बिल विधानसभा में पेश किया जाएगा। पंजाब लेबर वेलफेयर फंड और पंजाब में बैलगाड़ियों से जुड़ा बिल भी सदन में लाया जाएगा।

इस दौरान हरपाल सिंह चीमा ने पंजाब विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष प्रताप सिंह बाजवा की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर पर बात की। उन्होंने कहा, "मैं प्रताप बाजवा की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर का स्वागत करता हूं। पंजाब के लोगों ने देखा है कि कैसे प्रताप बाजवा और कांग्रेस नेतृत्व ने समय-समय पर यूटर्न लिया है। आप सभी ने देखा कि कैसे कांग्रेस पार्टी ने भाजपा की मदद से आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया।" चीमा ने कहा कि इससे पता चलता है कि प्रताप सिंह बाजवा के संबंध भाजपा की टॉप लीडरशिप के साथ हैं।

इधर, प्रताप सिंह बाजवा ने हरपाल सिंह चीमा के खिलाफ शिकायत को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "मैंने अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान, हरपाल सिंह चीमा और अमन अरोड़ा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शुक्रवार सुबह चंडीगढ़ साइबर सेल ने अमन अरोड़ा और हरपाल सिंह चीमा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मैं उन सभी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराउंगा, जिन्होंने मेरा वीडियो गढ़ा और गलत सूचना फैलाई।"

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 July 2025 11:50 AM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story