राजनीति: पीएम मोदी को लेकर भगवंत मान का बयान दुर्भाग्यपूर्ण, मनोचिकित्सक से लें सलाह अनिल विज

अंबाला, 11 जुलाई (आईएएनएस)। हरियाणा सरकार के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर तीखा हमला बोला है। विज ने भगवंत मान को मनोचिकित्सक से दिखाने की सलाह दी, जबकि सुरजेवाला की तुलना छोटे बच्चों से करते हुए कहा कि जिस तरह बच्चे सुबह उठकर दूध के लिए रोते हैं, वैसे ही सुरजेवाला रोते रहते हैं।
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा को लेकर टिप्पणी की थी। मान ने कहा कि उन्हें लगता है कि प्रधानमंत्री मोदी 140 करोड़ की आबादी वाले भारत को छोड़कर 10,000 की आबादी वाले घाना जैसे देशों में जा रहे हैं, जहां उन्हें सर्वोच्च पुरस्कार भी मिला।
इस बयान पर पलटवार करते हुए अनिल विज ने कहा कि मान का यह बयान बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या घाना जैसे देशों की यात्रा करना गलत है? क्या वहां भारत के साथ संबंध नहीं बनाए जाने चाहिए? प्रधानमंत्री मोदी हर देश की यात्रा कर रहे हैं, चाहे वह छोटा हो या बड़ा, और यह भारत के लिए गर्व की बात है कि उन्हें वहां से सर्वोच्च सम्मान मिला।
अनिल विज ने भगवंत मान के बयान को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि उन्हें मनोचिकित्सक से सलाह लेनी चाहिए। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए इस तरह की बात करना ठीक बात नहीं है। प्रधानमंत्री मोदी की विदेश यात्राएं देश के हित में हैं।
दूसरी ओर, कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने गुरुग्राम में जलभराव की समस्या को लेकर बीजेपी सरकार पर तंज कसा। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि मिलेनियम सिटी गुरुग्राम अब जलगांव बन गया है, जो बीजेपी की तथाकथित ट्रिपल इंजन सरकार का तोहफा है। इस पर अनिल विज ने पलटवार करते हुए कहा कि गुरुग्राम का विकास कांग्रेस के शासनकाल में शुरू हुआ था, लेकिन तब जल निकासी और नालों की व्यवस्था पर ध्यान नहीं दिया गया। बीजेपी सरकार पिछले 10 वर्षों से जल निकासी के लिए काम कर रही है।
अनिल विज ने रणदीप सुरजेवाला की आलोचना को बचकाना करार देते हुए कहा कि वे सुबह उठते ही रोना शुरू कर देते हैं, जैसे छोटे बच्चे दूध के लिए रोते हैं। उनका बयान गैर-जिम्मेदाराना और तथ्यहीन है। बीजेपी सरकार हरियाणा में बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है।
अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|
Created On :   11 July 2025 8:23 PM IST