धर्म: उत्तर प्रदेश बरेली में कांवड़ यात्रियों पर मुस्लिमों ने बरसाए फूल, पेश किया एकता का मिसाल

उत्तर प्रदेश बरेली में कांवड़ यात्रियों पर मुस्लिमों ने बरसाए फूल, पेश किया एकता का मिसाल
सावन की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो गई। प्रदेश के संवेदनशील जिलों में से एक बरेली में भी पहले जत्थे की रवानगी के साथ हर्षो-उल्लास के साथ कांवड़ यात्रा की शुरुआत हुई। जिले में हिंदू-मुस्लिम एकता का मिसाल देखने को मिला, जहां पर कांवड़ यात्रियों पर मुस्लिम भाइयों ने पुष्प वर्षा की।

बरेली, 11 जुलाई (आईएएनएस)। सावन की शुरुआत के साथ ही उत्तर प्रदेश में कांवड़ यात्रा की शुरुआत हो गई। प्रदेश के संवेदनशील जिलों में से एक बरेली में भी पहले जत्थे की रवानगी के साथ हर्षो-उल्लास के साथ कांवड़ यात्रा की शुरुआत हुई। जिले में हिंदू-मुस्लिम एकता का मिसाल देखने को मिला, जहां पर कांवड़ यात्रियों पर मुस्लिम भाइयों ने पुष्प वर्षा की।

बरेली में जिस स्थान पर सावन माह, 2023 के दौरान बवाल हुआ था, वहां पर इस बार हिंदू-मुस्लिम एकता का मिसाल देखने को मिला। दो साल पहले थाना बारादरी क्षेत्र के अंतर्गत शहानूरी मस्जिद के पास बवाल हुआ था, लेकिन इस बार ऐसा कुछ नहीं हुआ। सावन के पहले दिन जल लेने जा रहे कांवड़ यात्रियों पर मुस्लिम समुदाय और स्थानीय लोगों ने कांवड़ यात्रियों पर पुष्प वर्षा की।

क्षेत्राधिकारी पंकज श्रीवास्तव ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "नवादा में शहानूरी मस्जिद के सामने से कांवड़ यात्रा निकलती है। पहली कांवड़ का जो जत्था हरिद्वार जाता है, उस पर स्थानीय लोगों द्वारा पुष्पवर्षा की गई। लोगों को फूल-मालाएं पहनाकर और गले मिलकर उनका स्वागत किया गया। बहुत ही शांति और सद्भाव के साथ कांवड़ यात्रा निकाली गई।"

स्थानीय मुस्लिम समाज के एक व्यक्ति ने कहा, "सभी लोगों के सहयोग से कांवड़ यात्रा निकल रही है। हमने सभी कांवड़ यात्रियों का स्वागत किया। शांतिपूर्वक और भाईचारे से क्षेत्र से कांवड़ यात्रा निकल रही है। किसी को कोई परेशानी नहीं है। इससे पहले यहां पर जो दाग लगा था, आज वह साफ हो गया है। सभी गलतफहमी दूर हो चुकी हैं। सभी जानते हैं कि विवाद को एक साजिश के तहत बढ़ाया जाता है, लेकिन हम इस बार भाईचारा बनाकर रखेंगे। कोई विवाद नहीं होने देंगे।"

अन्य स्थानीय ने बताया, "कांवड़ यात्रा में मुस्लिम समाज का विशेष सहयोग रहा। पुष्प वर्षा की गई, कांवड़ियों पर माल्यार्पण किया गया। हिंदू-मुस्लिम एक प्लेटफॉर्म पर हैं, किसी भी तरह के दहशत का माहौल नहीं है।"

अन्य लोगों ने भी मुस्लिम समाज के लोगों की सराहना की। मुस्लिम समाज के लोग कांवड़ियों के साथ-साथ मंदिर गए।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   11 July 2025 11:50 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story