बॉलीवुड: सुपरमैन की फिल्म में 'बागी' की 'एंट्री', टाइगर श्रॉफ ने दी प्रतिक्रिया

सुपरमैन की फिल्म में बागी की एंट्री, टाइगर श्रॉफ ने दी प्रतिक्रिया
बॉलीवुड और हॉलीवुड, दोनों की दुनिया काफी अलग है, अंदाज भी अलग हैं, लेकिन जब इन दो फिल्मों की दुनिया आपस में टकराती हैं, तो कुछ दिलचस्प और मनोरंजक चीजें निकलकर सामने आती हैं। ऐसा ही एक मजेदार और चौंकाने वाला वाकया सामने आया है, जो भारतीय दर्शकों के लिए गर्व और हंसी दोनों की वजह बन गया।

मुंबई, 12 जुलाई (आईएएनएस)। बॉलीवुड और हॉलीवुड, दोनों की दुनिया काफी अलग है, अंदाज भी अलग हैं, लेकिन जब इन दो फिल्मों की दुनिया आपस में टकराती हैं, तो कुछ दिलचस्प और मनोरंजक चीजें निकलकर सामने आती हैं। ऐसा ही एक मजेदार और चौंकाने वाला वाकया सामने आया है, जो भारतीय दर्शकों के लिए गर्व और हंसी दोनों की वजह बन गया।

मशहूर सुपरहीरो 'सुपरमैन' ने 'बागी' जैसी धमाकेदार हिंदी फिल्म का जिक्र किया है, जिसके बाद से यह दर्शकों के बीच चर्चा का सबसे मजेदार विषय बन गया है।

दरअसल, डेविड कोरेन्सवेट स्टारर 'सुपरमैन' जब हिंदी में डब की गई, तो उसमें एक सीन के दौरान टाइगर श्रॉफ की सुपरहिट फिल्म 'बागी' का नाम मजाकिया अंदाज में लिया गया। यही नहीं, टाइगर के बेहद चर्चित डायलॉग 'छोटी बच्ची हो क्या?' को भी उसी सीन में शामिल किया गया।

सोशल मीडिया पर यह क्लिप वायरल है। इस क्लिप को टाइगर श्रॉफ ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और मजेदार कैप्शन दिया।

टाइगर श्रॉफ ने लिखा, 'सुपरमैन का अप्रूवल भी मिल गया।'

टाइगर के इस पोस्ट को न सिर्फ बॉलीवुड के फैंस बल्कि डीसी यूनिवर्स के चाहने वाले भी लाइक कर रहे हैं।

'बागी' फ्रेंचाइजी एक्शन और स्टंट के लिए जानी जाती है। हाल ही में टाइगर श्रॉफ ने 'बागी 4' की शूटिंग पूरी की। इस फ्रेंचाइजी का पहला पार्ट साल 2016 में रिलीज हुआ था, जिसके डायरेक्टर शब्बीर खान थे। इस फिल्म में टाइगर श्रॉफ और श्रद्धा कपूर मुख्य भूमिका में नजर आए थे।

इसके बाद इसका दूसरा पार्ट साल 2018 में रिलीज हुआ, जिसे अहमद खान ने निर्देशित किया था। इसमें टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी लीड रोल में थे। इनके अलावा मनोज बाजपेयी, रणदीप हुड्डा और प्रतीक स्मिता पाटिल ने भी अहम किरदार निभाया था।

फिल्म का तीसरा पार्ट 'बागी 3' साल 2020 में रिलीज हुआ था। इस फिल्म का भी निर्देशन अहमद खान ने किया था। फिल्म में टाइगर श्रॉफ, अंकिता लोखंडे, श्रद्धा कपूर, रितेश देशमुख और जयदीप अहलावत जैसे बेहतरीन एक्टर्स नजर आए थे।

अब फैंस इस फ्रेंचाइजी की अगली फिल्म 'बागी 4' को लेकर काफी उत्साहित हैं। इसमें टाइगर के साथ संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज संधू समेत अन्य कलाकार अहम भूमिका में नजर आएंगे।

संजय दत्त को फिल्म में विलेन अवतार में देखा जाएगा। फिल्म का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है। नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट के बैनर तले साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म का निर्माण किया है।

फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 July 2025 7:21 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story