राष्ट्रीय: रोजगार मेला रायपुर में नियुक्ति पत्र पाने के बाद युवाओं के खिले चहेरे, बोले- कई साल की मेहनत रंग लाई

रोजगार मेला  रायपुर में नियुक्ति पत्र पाने के बाद युवाओं के खिले चहेरे, बोले- कई साल की मेहनत रंग लाई
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रोजगार मेले का वर्चुअली उद्घाटन किया। देशभर में रोजगार मेले के माध्यम से 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस दौरान छत्‍तीसगढ़ के रायपुर में 72 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए।

रायपुर,12 जुलाई (आईएएनएस)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को रोजगार मेले का वर्चुअली उद्घाटन किया। देशभर में रोजगार मेले के माध्यम से 51 हजार से अधिक युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस दौरान छत्‍तीसगढ़ के रायपुर में 72 युवाओं को नियुक्ति पत्र बांटे गए।

नियुक्ति पत्र मिलने के बाद युवाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है। चयनित युवाओं ने कहा कि उनकी कई साल की मेहनत रंग लाई।

रायपुर के रहने वाले हिमांशु साहू ने कहा कि मेरा चयन सिंगनल एंड टेलीकम्‍यूनिकेशन में हुआ है। रेलवे विभाग में नौकरी करने का मेरा बचपन का सपना था। आरआरबी में नोटिफिकेशन पिछले साल आया, मैंने तैयारी करना शुरू की और सारी प्रक्रिया जल्दी-जल्दी शुरू हुई। मैं रेलवे विभाग और भारत सरकार का बहुत-बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं। मेरी सरकारी नौकरी लगने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है।

नियुक्ति पत्र पाने वाले नीलमणि साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा रोजगार मेला के माध्यम से ओपन वैकेंसी में युवाओं का चयन हुआ है। इसमें हर छोटे गांव, जिले से युवा आते हैं। इन सब चीजों से युवाओं का मनोबल बढ़ेगा। हर साल जितनी भी वैकेंसी निकलती है कई लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती, उसके लिए यह रोजगार मेला जानकारी उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण होता है। आज अलग-अलग क्षेत्र में स्वास्थ्य, रेलवे सभी क्षेत्र में वैकेंसी निकलती है।

वहींं, रवि शंकर पटले ने कहा कि आज मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं, मेरी कई साल की मेहनत रंग लाई है। प्रधानमंत्री मोदी का मैं धन्यवाद करना चाहूंगा। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद गर्व का अनुभव हो रहा है। इसके साथ ही यह एक तरीके से बच्चों को रोजगार से जोड़ने का बड़ा माध्यम है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस मौके पर हम युवाओं से कहा है कि हम सभी उनकी टीम का आज हिस्सा बनने जा रहे हैं, यह हमारे लिए गौरव की बात है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   12 July 2025 9:37 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story