अपराध: चिराग पासवान की पार्टी के सांसद राजेश वर्मा का बयान, बिहार में बढ़ा है अपराध

चिराग पासवान की पार्टी के सांसद राजेश वर्मा का बयान, बिहार में बढ़ा है अपराध
पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजधानी पटना सहित कई जिलों में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी 'राजद' के अलावा सत्ताधारी एनडीए के नेता भी इस बात को स्वीकार करने लगे हैं। चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (आर) के नेता और बिहार की खगड़िया लोकसभा सीट से सांसद राजेश वर्मा ने भी बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई है।

नई दिल्ली, 13 जुलाई (आईएएनएस)। पिछले कुछ दिनों से बिहार की राजधानी पटना सहित कई जिलों में आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं। राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी 'राजद' के अलावा सत्ताधारी एनडीए के नेता भी इस बात को स्वीकार करने लगे हैं। चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (आर) के नेता और बिहार की खगड़िया लोकसभा सीट से सांसद राजेश वर्मा ने भी बिहार में अपराध की बढ़ती घटनाओं पर चिंता जताई है।

आईएएनएस से बात करते हुए राजेश वर्मा ने कहा, "एनडीए के सहयोगी दल होने के बावजूद हम ईमानदारी पूर्वक स्वीकार करते हैं कि बिहार में अपराध बढ़ा है। कानून-व्यवस्था सुस्त हुई है और इससे इनकार नहीं किया जा सकता। लेकिन, तेजस्वी यादव और पप्पू यादव को सरकार पर प्रश्न उठाने से पहले यह सोच लेना चाहिए कि जब उनकी पार्टी सत्ता में थी, तब राज्य में कानून व्यवस्था की स्थिति कैसी थी।"

राजेश वर्मा ने कहा, "एनडीए के कार्यकाल में अगर कहीं अपराध होता है, तो अपराधी के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित है। मैं बार-बार कहता हूं कि बिहार में अपराध नियंत्रण के लिए यूपी मॉडल को स्थापित करने की आवश्यकता है। सरकार को जिला के आधार पर अपराधियों की सूची बनानी चाहिए और कार्रवाई करनी चाहिए। जब तक ऐसा नहीं होगा, अपराध पर नियंत्रण नहीं पाया जा सकता है।"

लोजपा (आर) सांसद ने कहा कि अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ चुका है कि राजधानी पटना, जहां मुख्यमंत्री रहते हैं, डीजीपी रहते हैं, मुख्य सचिव रहते हैं, तमाम मंत्री और अधिकारी रहते हैं, वहां प्रत्येक दिन घटनाएं हो रही हैं। लगातार घटती आपराधिक घटनाएं यह दर्शाती हैं कि अपराधियों में प्रशासन और सरकार का खौफ खत्म हो चुका है। अगर सरकार समय रहते अपराधियों के अंदर फिर से खौफ पैदा नहीं करेगी तो राज्य से व्यापारी पलायन करने लगेंगे, इससे राज्य के विकास की गति बाधित होगी।

पिछले एक सप्ताह में राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में अपराध बढ़े हैं। पिछले 11 दिनों में कम से कम 31 लोगों की हत्या हुई है। बढ़ते अपराध की वजह से मुख्य विपक्षी पार्टी राजद और इसके सहयोगी दल राज्य की नीतीश सरकार पर हमलावर हैं।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 July 2025 10:15 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story