राजनीति: नीतीश कुमार के कार्यकाल में दी गई नौकरी का जिक्र न करें तेजस्वी यादव आनंद मोहन

नीतीश कुमार के कार्यकाल में दी गई नौकरी का जिक्र न करें तेजस्वी यादव  आनंद मोहन
पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह उन सरकारी नौकरियों का आंकड़ा दें, जो उनके पिता लालू यादव के कार्यकाल में दी गईं।

मोतीहारी, 13 जुलाई (आईएएनएस)। पूर्व सांसद आनंद मोहन ने बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी राजद के नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह उन सरकारी नौकरियों का आंकड़ा दें, जो उनके पिता लालू यादव के कार्यकाल में दी गईं।

मीडिया से बात करते हुए आनंद मोहन ने कहा, तेजस्वी यादव अपने पिता के कार्यकाल का जिक्र नहीं करते हैं कि उस कार्यकाल में कितने लोगों को सरकारी नौकरी मिली थी। तेजस्वी उसी कार्यकाल का जिक्र करते हैं, जब वह नीतीश कुमार के साथ उप मुख्यमंत्री थे। उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार थे और उन्हीं की वजह से लोगों को नौकरी मिली। तेजस्वी मैनेजर थे, मालिक नीतीश कुमार ही थे। नीतीश कुमार अगर राजद की तरफ चले जाते हैं तो तेजस्वी यादव के बोल बदल जाते हैं। वह उन्हें चाणक्य बताने लगते हैं। वहीं, अगर उनके साथ नहीं हैं, तो उन्हें रिटायर और थका हुआ बता रहे हैं। यह ठीक नहीं है।

नीतीश कुमार को विपक्ष बीमार बता रहा है। इस पर पूर्व सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री पूरी तरह स्वस्थ हैं और अपना काम पूरी सक्षमता से कर रहे हैं। मैंने सुना है कि भूरा बाल साफ करो वाला नारा फिर से लग रहा है। एक तरफ राजद नेता सफाई दे रहे हैं कि राजद सभी लोगों की पार्टी है और एक तरफ फिर से भूरा बाल साफ करो वाला नारा चल रहा है। ये लोग कहते कुछ हैं और करते कुछ हैं।

बिहार में अचानक बढ़ी आपराधिक घटनाओं पर आनंद मोहन ने कहा कि चुनाव नजदीक है। इसी वजह से घटनाएं बढ़ी हैं। यह प्रशासन के लिए चुनौती है।

बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं। राज्य में आपराधिक गतिविधियां बढ़ गई हैं। पिछले 11 दिनों में कम से कम 31 लोगों की हत्या हुई है। राजधानी पटना में भी आपराधिक घटनाएं बढ़ी हैं। इसे लेकर विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर है।

अस्वीकरण: यह न्यूज़ ऑटो फ़ीड्स द्वारा स्वतः प्रकाशित हुई खबर है। इस न्यूज़ में BhaskarHindi.com टीम के द्वारा किसी भी तरह का कोई बदलाव या परिवर्तन (एडिटिंग) नहीं किया गया है| इस न्यूज की एवं न्यूज में उपयोग में ली गई सामग्रियों की सम्पूर्ण जवाबदारी केवल और केवल न्यूज़ एजेंसी की है एवं इस न्यूज में दी गई जानकारी का उपयोग करने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञों (वकील / इंजीनियर / ज्योतिष / वास्तुशास्त्री / डॉक्टर / न्यूज़ एजेंसी / अन्य विषय एक्सपर्ट) की सलाह जरूर लें। अतः संबंधित खबर एवं उपयोग में लिए गए टेक्स्ट मैटर, फोटो, विडियो एवं ऑडिओ को लेकर BhaskarHindi.com न्यूज पोर्टल की कोई भी जिम्मेदारी नहीं है|

Created On :   13 July 2025 11:33 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story